मुजफ्फरपुर: विधायक के घर के गेट से मिले नकली बम, दहशत फैलाना था मकसद
मुजफ्फरपुर में JDU विधायक के आवास के गेट पर मिले 6 नकली सूतली बम, मच गया बवाल
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर मिल रही है. कांटी से जेडीयू विधायक अशोक चौधरी को डराने के लिए उनके घर के गेट के पास नकली बम मिला है. विधायक के घर के गेट पर बम मिलने की खबर से सक्रीय हुई पुलिस ने तुरत पहुँच कर मामले का जायजा लेना शुरू किया तो पता चला कि जर्दा और पान पराग के डब्बे पर सुतली बाँध कर उसे बम का रूप देकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है. जैसे ही कुछ लोगों ने गेट पर सुतली बम रखा हुआ बैग देखा शोर मचाना शुरू कर दिया . शहर में जंगल की आग की तरह झूठी खबर फ़ैल गई कि विधायक के दरवाजे पर मिले बम.मुजफ्फरपुर सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता अंजलि श्रीवास्तव के अनुसार पुलिस ने यह पुष्टि कर दी है कि विधायक के दरवाजे पर बम जैसी जो चीज मिली है, दरअसल बम नहीं है. जर्दा और पान पराग के डिब्बे पर सुतली लपेटा गया है. उसके अन्दर कोई बारूद नहीं है. अब पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. आखिर किसने ऐसा किया ? क्या था उसका मकसद ? पुलिस के अनुसार छानबीन शुरू हुआ तो विधायक के गेट के सामने जिस झोले में बम रखे जाने की सूचना मिली थी ,वह गलत साबित हुई. झोले में बम नहीं बल्कि खाली डब्बे थे जिसके ऊपर सुतली लपेट कर बम का रूप दिया गया था.बम मिलने की खबर फैलते ही आस पास सनसनी फैल गयी. विधायक ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस एवं अधिकारियों को दी. सूचना पर पहुँची पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात में जुट गई. कांटी विधायक अशोक कुमार चौधरी ने बताया है कि गेट के सामने एक झोला में बम रखा गया था. जो समय रहते देख लिया गया. अगर उस पर वाहन चढ़ता तो विस्फोट हो जाता. लेकिन समय से पहले उस झोला पर नजर चली गयी.लेकिन जांच के बाद पता चल कि वह बम नहीं बल्कि पैनिक बम था जिसके अन्दर कोई बारूद नहीं था.
Comments are closed.