अब महबूबा से मिलने पहुँच गए शत्रु, बीजेपी को ठहरा दिया दोषी
बीजेपी -टीडीपी के बीच चल रहा है अनावश्यक आरोप-प्रत्यारोप का दौर, महबूबा को बताया दोस्त
सिटी पोस्ट लाइव: बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के लिए आफत बन गए हैं. बीजेपी हर दुश्मन उनका सबसे बड़ा चहेता बन गया है. जिससे बीजीपी का झगडा होता है, उसी के साथ बिहारी बाबू खड़े नजर आते हैं. शनिवार को जम्मू-कश्मीरपहुँच गए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती से मुलाकात करने. शॉटगन ने मिलने के बाद ट्वीट कर कहा-“ मेरे लिए एक बार जो दोस्त बन गया वह हमेशा के लिए दोस्त है. संसदीय दल के आधिकारिक दौरे के बीच मैंने अपने पारिवारिक मित्र व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की. हम दोनों ने राजनीति को छोड़कर ढेर सारी बातें कीं. उन्होंने कुछ युवा तथा कर्मठ पीडीपी विधायकों से भी मुलाकात की. उनसे भी मिला जिनका हालिया घटनाओं से दिल टूटा है. पाया कि वह साहसी तथा निष्ठावान हैं. आज जरूरत है कश्मीर समस्या के समाधान के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के कश्मीरियत, इंसानियत व जम्हूरियत की”.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा- ‘दोस्त से दुश्मन बनने के बाद अनावश्यक आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. जब तक गठबंधन था सब ठीक था. हम जम्मू – कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार चला रहे थे. दुर्भाग्य से कुछ हफ्ते पहले हमने रास्ता अलग कर लिया इसलिए यह कहना गलत है कि हम ठीक थे और वे गलत हैं.’उन्होंने कहा कि पिछले महीने बीजेपी और पीडीपी के बीच गठबंधन अचानक खत्म होने के बाद दोनों के बीच ‘अनावश्यक’ आरोप -प्रत्यारोप चल रहा है. साल 2015 के बिहार चुनावों के बाद से बीजेपी नेतृत्व के साथ टकराव मोल लेने वाले सिन्हा ने कहा कि दूसरे पक्ष पर दोष मढ़ना गलत है क्योंकि ‘कोई भी पूर्ण नहीं है.’
शत्रुघ्न सिन्हा सरकारी खर्चे से परिवहन, पर्यटन व संस्कृति के संसदीय दल के साथ दौरे पर श्रीनगर पहुंचे हैं. वर्ष 2015 के बिहार चुनाव के बाद से बीजेपी नेतृत्व से नाराज चल रहे सिन्हा कभी लालू यादव और उनके परिवार से मिलने पहुँच जाते हैं तो कभी कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की तारीफ़ करने लगते हैं. शत्रु बीजेपी को नाराज कर उसे अपने खिलाफ कारवाई के लिए विवश कर देना चाहते हैं.लेकिन बीजेपी की चमड़ी इतनी मोटी हो चुकी है कि वह शत्रु की नोटिस ही नहीं ले रही है.
Comments are closed.