सिटी पोस्ट लाइव : रूस में 21वें फ़ीफ़ा फ़ुटबॉल विश्व कप में आज तीसरे स्थान के मुकाबले में इंग्लैंड और बेल्जियम की टीम आमने-सामने होंगी।सेंट पीटर्सबर्ग में यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जायेगा। बेल्जियम और इंग्लैंड की टीम फीफा विश्वकप के सेमीफाइनल में हार के बाद खिताब की दौड़ से तो बाहर हो चुकी हैं लेकिन अब इस मुकाबले में जीत से दोनों टीमों के पास कम से कम रूस से विजयी विदाई लेने का अच्छा मौका रहेगा। ग्रुप चरण में अपने प्रमुख खिलाडि़यों को न उतारने के बावजूद बेल्जियम ने इंग्लैंड को एक-शून्य से शिकस्त दी थी। पहले फीफा विश्वकप में तीसरे स्थान के मैच को इतनी अहमियत नहीं दी जाती थी, लेकिन इस बार तीसरे स्थान के प्लेऑफ में विजेता टीम को भी 24 करोड़ डॉलर की भारी भरकम ईनामी राशि मिलेगी,वहीं चौथे नंबर की टीम को 22 करोड़ डॉलर मिलेंगे।सेमीफाइनल में बेल्जियम को फ्रांस ने और इंग्लैंड को क्रोएशिया ने अतिरिक्त समय में हराया था।
क्रोएशिया की राष्ट्रपति फुटबॉल विश्व कप के फाइनल के लिए बेताब
क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्राबर कितारोविक ने आज कहा कि वह फ्रांस के खिलाफ होने वाले फुटबॉल विश्व कप के फाइनल के लिए बेताब हैं। साथ ही देश के प्रशंसकों के मैच का साक्षी बनने के लिए पासपोर्ट की भारी मांग को देखते हुए स्थानीय अधिकारी तय समय से ज्यादा काम कर रहे हैं। क्रोएशिया ने बुधवार को मॉस्को में विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनायी जिससे पूरे देश में त्यौहार सा माहौल बन गया है। राष्ट्रपति मैच देखने के लिए रूस जाएंगी। उन्होंने कहा कि रविवार को नतीजा चाहे जो कुछ भी हो, हम विजेता हैं। हालांकि मेरा मानना है कि हमें जीत मिलेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि मैं फाइनल देखने नेता या राष्ट्रपति के रूप में नहीं जाऊंगी बल्कि क्रोएशियाई फुटबॉल की एक जुनूनी प्रशंसक के रूप में जाऊंगी , एक ऐसे इंसान के रूप में जिसने बचपन में फुटबॉल खेला है।