‘हिंदू-पाकिस्तान’ बयान पर थरूर की मुश्किलें बढ़ी, कोलकाता हाईकोर्ट ने भेजा समन

City Post Live - Desk

‘हिंदू-पाकिस्तान’ बयान पर थरूर की मुश्किलें बढ़ी, कोलकाता हाईकोर्ट ने भेजा समन

सिटी पोस्ट लाइव : ‘हिंदू-पाकिस्तान’ बयान पर शशि थरूर को कोलकाता हाईकोर्ट ने समन भेजा है. कोर्ट ने शशि थरूर को 14 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है. खबर के अनुसार ‘हिंदू-पाकिस्तान’ बयान को लेकर एडवोकेट सुमित चौधरी ने एक केस दर्ज कराई है. सुमित चौधरी का कहना है कि ‘हिंदू-पाकिस्तान’ बयान से संविधान व धर्म का अपमान हुआ है. इस केस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शशि थरूर को कोर्ट मे पेश होने के लिए नोटिस भेजी है.

बता दें पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने बयान दिया था कि 2019 में भाजपा जीती तो भारत, हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा. थरूर के इस बयान के बाद से सियासी जगत में विवाद शुरू हो गया था. कांग्रेस ने भी इस बयान से दूरी बना ली थी. लेकिन पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह को इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता. मध्यप्रदेश में अपने झाबुआ दौरे के दौरान दिग्विजय सिंह शशि थरूर के बयान का खुलकर समर्थन करते नज़र आये. इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान का उदाहरण भी दिया.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में राष्ट्रपति जिया-उल-हक के दौर में जमात-ए-इस्लामी और तालिबान जैसे कट्टरपंथी संगठनों को बढ़ावा दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान के हालात बिगड़े. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भारत से ज्यादा बम विस्फोट होते हैं. इन्हें मुस्लिम ही अंजाम देते हैं और मुस्लिम ही उनमें मरते हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि ये ध्यान रखना चाहिए कि धर्मांधता हमेशा आगे जाकर आतंकवाद का रूप ले लेती है.

Share This Article