City Post Live
NEWS 24x7

VIDEO-कार के साथ बिहारी दम्पति के जल-समाधि की हिला देनेवाली तस्वीर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात राज्य का शहर बड़ोदरा में एक बिहारी दम्पति की जान बाल बाल बची . दरअसल, गुजरात के वड़ोदरा में इन दिनों मूसलधार वरसात हो रही है. चारो तरफ पानी ही पानी दिख रहा हैं. ऐसे में आज वड़ोदरा के अतलदरा विस्तार में एक हादसे में एक बिहारी दम्पति की जान बाल बच गई. वड़ोदरा के तरसाली में रहनेवाले अमोद पण्डे जो  बिहार के आरा के मूल निवासी हैं, आज पत्नी के साथ अपने एक मित्र के घर जा रहे थे. तभी अतलदरा भील रोड के पास उन्हें अचानक ब्रेक मारना पड़ा. ब्रेक मरते ही उनकी  कार स्केट कर एक तालाब में जा गिरी .पत्नी के साथ आमोद कार से निकल नहीं पा रहे थे. कार  धीरे धीरे पानी के अन्दर स्म रही थी. जब उन्हें लगा कि अब बच पाना मुश्किल है तो आँखें बंद कर इश्वर से प्राथना शुरू कर दी. फिर भी कार धीरे धीरे पानी में समां रही थी. आसपास के लोगों जब देखा कि कार के साथ एक दम्पति पानी में स्म रहा है, बचाने के लिए दौड़ पड़े.

कार के पूरी तरह से पानी में समाने से पहले किसी तरह लोग कार के पास पहुँच गए. काफी जदोजहद के बाद उन्होंने दम्पति को कार से बाहर निकला. ये दम्पति मानकर चल रहा था कि उसकी जल-समाधि तय है. पति पत्नी इतने डरे सहमे थे कि कार से बाहर निकाल लिए जाने के बाद भी अपने पैरों पर खड़े हो पाने की शक्ति उनमे नहीं बची थी. लोगों ने उन्हें अपनी गोद में उठाकार पानी से बाहर निकला. अगर कुछ मिनट की चूक हो जाती तो ये दम्पति पानी में कार के साथ ही समां जाता. लोगों द्वारा लाइव रेस्क्यू का ये नजारा दिल दहला  देनेवाला है. अमोद को एक नै जिंदगी मिली है ,लेकिन उन्हें भरोसा नहीं हो रहा कि अभी वो जिन्दा हैं. कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है. उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है . जिन्दा बचना उन्हें एक सपना जैसा लग रहा है. वो अपने आसपास के लोगों को छूकर पता करना चाहते हैं कि उनका जिन्दा बचना हकीकत है या फिर एक सपना .

बड़ोदरा से प्रदीप चौबे की  रिपोर्ट  

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.