पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही, कूड़े में फेंकी भरी हुई शराब की बोतलें, मची लूट
7 हजार शराब की बोतलों को नष्ट करने पहुंची पुलिस
पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही, कूड़े में फेंकी भरी हुई शराब की बोतलें, मची लूट
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी का आलम क्या है ये आपको बताने की जरुरत नहीं है. पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का खेल धरल्ले से चल रहा है. बिहार में आए दिन शराब की बड़ी खेप पकडे जाने का मामला सामने आता ही रहता है. जिसका मुख्य कारण शराब से होने वाली कमाई है. शराबबंदी के बाद बिहार में चोरी छिपे शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. पुलिस भी लगातार इन शराब के खेपों को नष्ट करती रहती है. लेकिन इस बार शराब नष्ट करने में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसके कारण स्थानीय लोगों ने जमकर शराब का लुत्फ़ उठाया. दरअसल बुधवार को प्रशासन द्वारा जब्त शराब को नष्ट करने के काम किया गया. 7 हजार शराब की बोतलों को नष्ट करने पहुंची पुलिस सिर्फ दिखावे के लिए शराब नष्ट कर पाई. जेसीबी द्वारा नष्ट किये गए शराब में कई बोतले भड़ी हुई ही रह गई. उसके बाद जेसीबी ने उसे उठाकर कचड़े में फेंक दिया और पुलिस भी चलती बनी. लेकिन उसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला था.पुलिस प्रशासन के जाते ही वहां मौजूद स्थानीय लोग कचड़े में कूद पड़े. ऐसा लग रहा था मानों कोई हीरे का भंडार छुपा हुआ हो. लोग कचड़े के ढेर से चुन-चुनकर शराब की बोतल लेकर भागने लगे. देखते ही देखते सारी बिना नष्ट हुई बोतलें गायब हो गई और कचड़े का ढेर समतल जमीन में बदल गया. बता दें पुलिस इस शराब को नष्ट करने की तिथि पहले से निर्धारित थी. इस मौके पर सदर डीएसपी सतीश कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे. इसके बावजूद पुलिस द्वारा इतनी बड़ी चुक आखिर कैसे हो गयी. क्या अब प्रसाशन भी शराब पकड़ते-पकड़ते थक गयी, जिसके कारण अब ये भी खानापूर्ति करने में लगे हैं. बड़ा सवाल ये है कि जब शारब पूरी तरह से नष्ट हुआ ही नहीं था तो आखिर इसे ऐसे ही कचड़े में क्यों फेंका गया.
बक्सर से धीरज कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.