City Post Live
NEWS 24x7

निर्णय लेने की क्षमता कमजोर होने से नशे की गिरफ्त में नौजवान : गुप्तेश्वर पांडेय

आज की युवा पीढ़ी भटक रही है

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

निर्णय अगर पक्का हो तो आप किसी भी रूप से नशा का सेवन नहीं करेंगे : गुप्तेश्वर पांडे

सिटी पोस्ट लाइव :  अब बिहार मिलिट्री पुलिस ( बीएमपी ) शराबबंदी के अभियान को आगे बढाने जा रही है. बिहार मे पूर्ण नशाबंदी अभियान के तहत बिहार सैन्य पुलिस द्वारा आयोजित जन जागरण सभा का आयोजन के वी सहाय उच्च माध्यमिक विधालय शेखपुरा में किया गया. इस मौके पर बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी. बच्चों को बड़े ही रोचक ढंग से समझाते हुए उन्होंने कहा कि आखिर आज के युवा और बच्चे नशे के आदि क्यों हो रहे हैं ? क्योंकि उनमें निर्णय लेने की क्षमता नहीं है. वे अपनी बुद्धि से नहीं अपने मन से काम ले रहे  हैं. बच्चों से लेकर बूढों तक सभी को पता है कि नशा बुरी बात है. फिर भी वे इसके आदी  हो जाते हैं. उनकी बुद्धि कहती है कि ये गलत है लेकिन वे मन से इसका विरोध नहीं कर पाते हैं. गुप्तेश्वर पांडेय ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि आप यदि मन से ये निर्णय कर लें कि मुझे इन गन्दी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना है तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको रोक नहीं सकती. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी भटक रही है क्योंकि वे बुद्धि और मन की बातों को समझ नहीं पाते. वे उलझ कर रह गये हैं.गौरतलब है कि बिहार पुलिस लगातार अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए अभियान चला रही है. लेकिन शराबबंदी में शराब के ज्यादा मुनाफे के कारोबार बन जाने के कारण शराब माफिया बार बार अपनी करोड़ों की शराब की खेप पकडे जाने के बाद भी शराब के कारोबार से तौबा नहीं कर रहे हैं. अब  बीएमपी ने जन-जागरण अभियान के जरिये शराब और शराब के कारोबारियों के खिलाफ आम जन-मानस को खड़ा कर देने की योजना बनाई है . पुलिस तो ताबड़तोड़ छापेमारी कर अरबों रुपये के शराब की बरामदगी के वावजूद शराब के अवैध कारोबार को रोक नहीं पा रही है. अब देखना है ये है कि जनता के लिए, जनता द्वारा शराबबंदी को लेकर जनता को जागरुक कर शराबंदी को सफल बनाने की बीएमपी का यह अनोखा अभियान क्या रंग दिखाता है ?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.