City Post Live
NEWS 24x7

अब बिहार बोर्ड ने इंटर में नामांकन के लिए बढ़ा दिया है आवेदन का डेट

समस्याओं के त्वरित निदान के लिए हेल्प सेंटर नंबर 0612-2230009 भी जारी किसा गया है.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड से मेट्रिक की परीक्षा पास कर इंटर में नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार बोर्ड ने इंटर में नामांकन के आवदेन के लिए तीन दिन का समय बढ़ा दिया है. जो छात्र  9 जुलाई तक नामांकन के लिए आवेदन नहीं दे पाए हैं, अगले तीन दिन के अन्दर नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने  सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है.

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने इस बार स्नातक की तरह इंटरमीडिएट में भी ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रावधान लागू किया है. Online Facilitation System for Students (OFSS) software के माध्यम से स्टूडेंट्स को अप्लाई करना है. इसमें कट ऑफ़ जारी किये जाने के बाद इंटरस्तरीय स्कूलों में अप्लाई करनेवाले मैट्रिक पास अभ्यर्थी नामांकन ले सकेगें.बिहार बोर्ड के सचिव के अनुसार  अब तक पूरे बिहार से लगभग साढ़े 8 लाख अभ्यर्थी इंटर में नामांकन के लिए आवेदन दे चुके हैं.

बिहार बोर्ड के सूत्रों के अनुसार अंतिम दिन सोमवार को आवेदकों की इतनी भीड़ हो गयी कि बिहार बोर्ड की साइट काम करना बंद कर दिया था. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोमवार को बिहार बोर्ड ने इंटर में नामांकन के आवेदन देने के लिए तीन दिन का और समय दे दिया है. बिहार बोर्ड के अनुसार आवेदन पत्र भरने से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी अथवा समस्याओं के त्वरित निदान के लिए हेल्प सेंटर नंबर 0612-2230009 भी जारी किसा गया है. इस नंबर पर किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के बीच सम्पर्क किया जा सकता है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.