City Post Live
NEWS 24x7

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 13 जुलाई से होगी परीक्षा

परीक्षा शिफ्टों में आयोजित होगी . पहली शिफ्ट सुबह 9.45 से दोपहर 01.00 बजे तक होगी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड ने इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर के अनुसार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2018 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड को वेबसाइट https://bsebregistration.com/compartmental/ पर अपलोड कर दिया गया है.  इंटरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों के प्रधान user ID एवं पासवर्ड के माध्यम से अपने-अपने संस्थान के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाऊनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ सभी छात्र-छात्राओं को समय से उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें.

उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2018 में सम्मिलित होने के लिए लगभग 1.55 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2018 का आयोजन दिनांक 13 जुलाई, 2018 से 20 जुलाई, 2018 के बीच किया जा रहा है. पहले यह परीक्षा 9 जुलाई से 16 जुलाई के बीच होने वाली थी वो अब नए कार्यक्रम के अनुसार 13 जुलाई से 20 जुलाई के बीच होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने मंगलवार को इंटरमीटिएट की सभी स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेश्नल विषयों का नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था. एग्जाम पहले की ही तरह दो शिफ्टों में आयोजित होंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9.45 से दोपहर 01.00 बजे तक होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से 05.00 बजे तक होगी.

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2018 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से डाऊनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड उनके हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ प्राप्त कर लेंगे. एडमिट कार्ड के साथ निर्धारित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि को परीक्षा में सम्मिलित होंगे. छात्रों को दिक्कत न हो इसलिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के क्रम में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर – 0612- 2232249, 2229840, 2227587 एवं 2227588 पर सम्पर्क कर उसका निराकरण किया जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2018 में सम्मिलित होने के लिए लगभग 1.55 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2018 का आयोजन दिनांक 13 जुलाई, 2018 से 20 जुलाई, 2018 के बीच किया जा रहा है. पहले यह परीक्षा 9 जुलाई से 16 जुलाई के बीच होने वाली थी वो अब नए कार्यक्रम के अनुसार 13 जुलाई से 20 जुलाई के बीच होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने मंगलवार को इंटरमीटिएट की सभी स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेश्नल विषयों का नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था. एग्जाम पहले की ही तरह दो शिफ्टों में आयोजित होंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9.45 से दोपहर 01.00 बजे तक होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से 05.00 बजे तक होगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.