इंजीनियरिंग और मेडिकल में दाखिले के लिए साल में मिलेंगे दो बार मौके
छात्र जनवरी की परीक्षा के लिए 1 से 30 सितंबर तक करें आवेदन
इंजीनियरिंग और मेडिकल में दाखिले के लिए साल में मिलेंगे दो बार मौके
सिटी पोस्ट लाइव : इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश परीक्षा की सहूलियत के लिए सरकार अब इसे साल में दो बार आयोजन करना का फैसला लिया है। यानि अब जेईई मेन और नीट (यूजी) की परीक्षा साल में दो बार कराई जाएगी। शनिवार को शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि, जेईई मेन और नीट (यूजी) की परीक्षा साल में दो बार आयोजित होने से छात्रों को तैयारी का मौका मिलेगा। परीक्षा में साइकोमेट्रिक विधि और मानक तकनीकी का इस्तेमाल कर आंकलन किया जाएगा।
इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि छात्र पहली बार इन परीक्षाओं में मन मुताबिक दिन व समय का चुनाव कर सकेंगे। साथ ही जिन छात्रों ने 2018 में जेईई मेन और नीट (यूजी) की परीक्षा दी है, वे भी दोबारा परीक्षा में बैठ सकेंगे। मावन संसाधन मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, छात्र जनवरी की परीक्षा के लिए 1 से 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 6 से 20 जनवरी के बीच होगी। रिजल्ट फरवरी के पहले हफ्ते में जारी होगा।
दूसरी बार जेईई मेन की परीक्षा अप्रैल में होगी। इसके लिए फरवरी के दूसरे हफ्ते में छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 7 से 21 अप्रैल तक होगी। दोनों परीक्षाएं आठ सिटिंग में चार से पांच दिन चलेगी। अप्रैल में होने वाली परीक्षा का रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में आएगा। जो भी बेहतर रिजल्ट होगा उसे 2019 सत्र के दाखिले में प्राथमिकता दी जाएगी। पहली बार छात्र दिन व समय (आठ डिफरेंट सिटिंग) चुन सकेंगे। उक्त दोनों परीक्षा में जेईई मेन और नीट (यूजी) नियमों के तहत 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र और 12वीं पासआउट छात्र बैठ सकते हैं।
Comments are closed.