पेपर लीक सीबीएसई को पड़ा भारी, अब एनटीए परीक्षाओं का करेगी आयोजन
अब सीबीएसई नहीं एनटीए परीक्षाओं का करेगी आयोजन
पेपर लीक सीबीएसई को पड़ा भारी, अब एनटीए परीक्षाओं का करेगी आयोजन
सिटी पोस्ट लाइव : सीबीएसई को शायद पेपर लीक होने के मामले का खामियाजा भुगतना पड़ा है, जिसके कारण सरकार ने उससे नीट, जेईई मेन्स, यूजीसी नेट, प्रबंधन से जुड़ी सीमैट और फार्मेसी से जुड़ी जीपैट परिक्षाऐं कराने का अधिकार छीन लिया है। अब इन परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराएगी।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि एनटीए अब यूजीसी नेट की परीक्षा दिसंबर में आयोजित करेगी। मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा आयोजन के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण सुधार है और इसे इस वर्ष से शुरू करने का निर्णय किया गया है।
इस बारे में आज वेबसाइट पर कुछ सूचनाएं डाली जायेंगी और 2-3 दिनों में पूरी सूचना डाल दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि नीट परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र बैठते हैं, जबकि जेईई मेन्स में 12 लाख छात्र तथा यूजीसी नेट में 12 लाख छात्र बैठते हैं। सीमैट में एक लाख छात्र और जीपैट में 40 हजार छात्र हिस्सा लेते हैं।
Comments are closed.