City Post Live
NEWS 24x7

लौंडाबाज एडीएम जफ़र रकीब ने किया आत्मसमर्पण, सीजीएम कोर्ट ने भेजा जेल

कटिहार सीजीएम कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : अपने ही कर्मचारी के साथ अप्राकृतिक यौनाचार मामले के में फरार चल रहे लौंडाबाज एडीएम जफ़र रकीब ने शुक्रवार को कटिहार सीजीएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताते चले कि कटिहार के इस हाई-प्रोफाइल मामले में जफ़र रकीब महीनों से फरार चल रहे थे. बता दें कटिहार में अपर समाहर्ता के पद पर तैनात एडीम रैंक के अधिकारी जफ़र रकीब के ऊपर अपने ही दफ्तर के एक कर्मचारी के साथ जबरन अप्राकृतिक यौवानाचार करने का संगीन आरोप लगा था. कटिहार जिले के बारसोई में प्रतिनियुक्त एक क्लर्क संजय कुमार ने अपने एडीएम जफ़र रकीब पर यह आरोप लगाया था कि, एडीएम ने प्यार से घर बुलाया. घर पर खूब खातिरदारी की. संजय को लगा साहब बड़े दिल वाले हैं. लेकिन खाना खाने के अगले पल ही एडीएम साहब का असली चेहरा सामने आ गया. एडीएम ने उसके साथ जबरन यौवानाचार शुरू कर दिया.

इस घटना के बाद पीड़ित संजय ने कटिहार डीएम को इस बात की लिखित शिकायत की थी. डीएम के हस्तक्षेप के बाद ही थाने  में मामला दर्ज हुआ था. उनके खिलाफ कांड संख्या 318/18 दर्ज हुआ. इसके बाद जब मामला कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने नोटिस और इश्तेहार उसके सरकारी घर के दरवाजे पर चस्पा किया गया. इस कोर्ट नोटिस में उसे एक महीने के अन्दर कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया था. बावजूद एडीएम अपने ऊपर आरोप लगने और थाने में मामला दर्ज हो जाने के बाद भी कई दिनों तक आराम से दफ्तर आता रहा. कामकाज निबटाता रहा. लेकिन एक दिन अचानक पुलिस ने उसे फरार घोषित कर दिया. जिसके बाद शुक्रवार को घटना के एक महीने बाद उसने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. एडीएम जफर रकीब के कोर्ट में आत्मसमर्पण की एक वजह ये भी मानी जा रही है कि जफ़र रकीब के घर पर कटिहार पुलिस प्रशासन ने कुर्की-जप्ती करने का फरमान जारी हुआ था. लेकिन उससे पहले ही रकीब ने सीजीएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

https://archive.citypostlive.com/laundabaj-nikla-adm-katihar/

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.