City Post Live
NEWS 24x7

नियोजित शिक्षकों को अब समय से मिलेगा वेतन, हो गई फिर से पुरानी व्यवस्था लागू

अब नियोजित शिक्षकों को मिलेगा समय से वेतन, सरकार ने पुराणी व्यवस्था फिर से किया लागू

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों के वेतन में होनेवाले लेट-लतीफी से बहुत नाराज हैं. उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को समय से शिक्षकों को वेतन देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद  शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को अपने आदेश में नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए पुरानी व्यवस्था लागू कर दी है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के बाद अब नियोजित शिक्षकों का वेतन निकासी और भुगतान का काम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी करेंगे.  यह पुरानी व्यवस्था संस्कृत, मदरसा एवं अन्य विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान पर भी लागू होगी.

गौरतलब है कि चालू वित्तीय वर्ष में वेतन से लेकर दूसरे वित्तीय कार्यों के लिए कॅाम्प्रिहेंसिव फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम  योजना लागू होने के बाद से  शिक्षा विभाग ने विभिन्न स्तर के निकासी और व्ययन पदाधिकारियों की संख्या घटा दी थी. जिला स्तर पर महज तीन निकासी और व्ययन पदाधिकारी बनाए जाने से नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान में कई प्रकार की प्रॉब्लम आने लगी थी. वेतन में इतना लेट ततिफी होने लगा कि शिक्षक पर्व त्यौहार पर भी पैसे के लिए तरसने लगे .उनकी होली, दिवाली और दशहरा सब खराब होने लगा. वेतन के भुगतान में तीन से चार महीने तक का बिलम्ब होने लगा . लेकिन अब पुरानी व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद  डीपीओ के माध्यम से वेतन दिये जाएंगे. शिक्षा विभाग का दावा है कि  इससे अब नियोजित शिक्षकों को वेतन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह योजना प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्कूल तक के नियोजित शिक्षकों पर लागू होगा. शिक्षा विभाग के नये आदेश में कहा गया है कि नियोजित शिक्षकों को भी हर हाल में समय पर वेतन मिलेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.