City Post Live
NEWS 24x7

टिकारी दरबार के हास्य सम्राट पर बनी पहली मगही भाषा फिल्म ‘देवन मिसिर’ हुई रिलीज़

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : टिकारी दरबार के हास्य सम्राट पर बनी पहली मगही भाषा फिल्म ‘देवन मिसिर’ आज रिलीज़ हो गयी है. यह फिल्‍म बिहार और झारखंड में एक साथ रिलीज हुई है. फिल्‍म ‘देवन मिसिर’ का निर्माण ‘प्रयास सिनेमा पैंथर्स व श्री विकम एंटरटेंमेंट के बैनर तले किया गया है. इस फिल्म की खास बात यह है कि पूरी फिल्‍म की शूटिंग कोडरमा, गया और पटना के आकर्षक स्थलों पर की गई है.

 

आपको बता दें कि इस फिल्म के सभी कलाकार बिहार से हैं, जो कहीं न कहीं रंगमंच से जुड़े हैं. फिल्‍म की मुख्‍य भूमिका में प्रवीण सप्पू, इंद्राणी तालुकदार, मनीष महिवाल, दीप श्रेष्ठ, उदय श्रीवास्तव, सुबंती बनर्जी, रूपा सिंह, अरविंद कुमार, बुल्लू कुमार, प्रीति सिन्हा, अनुपमा पांडेय, रूबी खातून,अजय मिंटू और सत्येंद्र संगीत हैं. देवन मिसिर’ के सहायक निर्देशक रवि बबलू और प्रचारक रंजन सिन्हा हैं, जबकि फिल्म में संगीत अजीत कुमार अकेला (दिवंगत) ने दिया है. फिल्म के सह निर्माता डॉ. रंजय कुमार और कुंदन कुमार हैं.टिकारी दरबार के हाजिर जवाबी हास्य सम्राट देवन मिसिर की कथा पर बनी यह फिल्‍म लोगों को खूब हंसाने वाली है.

यह भी पढ़ें – राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती बेगुसराय में लहराया सबसे ऊँचा झंडा

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.