City Post Live
NEWS 24x7

अब बिहार के जेलों से डीग्री -डिप्लोमा लेकर निकलेगें कैदी, मिलेगी सरकारी नौकरी

कैदियों को इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा  डिग्री मुहैया कराया जाएगा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : जेलों में बंद कैदी अब जब जेल से निकलेगें तो बाहर उनके लिए नौकरी की व्यवस्था होगी. क्योंकि अब उनके पास भी  बीए और एम् जैसी जैसी उच्च शिक्षा की डीग्री होगी.एकबार फिर से  इन कैदियों को इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा  डिग्री मुहैया कराया जाएगा. उनके लिए जेलों में ही पढ़ाई लिखाई और परीक्षा की व्यवस्था की जायेगी. कोई कैदी जेल से ग्रेजुएशन, पीजी, डिप्लोमा की डिग्री प्राप्त कर तो कोई पत्रकारिता का डिप्लोमा लेकर जेल से बाहर निकलेगा .सरकार इन्हें  जेल से निकलने के बाद सरकारी व अ‌र्द्धसरकारी कार्यालयों में नौकरी भी देगी .

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा 16 जिलों के जेलों में स्टडी सेंटर खोला जायेगा.  पटना के बेउर जेल में बंद पड़े सेंटर को दोबारा से शुरू किया जायेगा. यह शिक्षा  पूरी तरह से नि:शुल्क होगा. इसके लिए जेल आइजी के साथ बैठक में सहमति प्राप्त हो चुकी है. इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने कहा कि  कैदियों को नया जीवन शुरू करने में यह अभियान बहुत उपयोगी साबित होगा.उन्होंने कहा कि  कि इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय के तीन जिलों नवादा, अरवल व औरंगाबाद में में जहाँ स्टडी सेंटर नहीं हैं, वहां  भी अपने सेंटर खोले जायेगें .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.