City Post Live
NEWS 24x7

लालू के बवाली बेटे ने कहा- तेजस्वी अर्जुन है, तेजप्रताप उसका सारथि

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल का 22वां स्थापना दिवस मनाया गया .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : आरजेडी के स्थापना दिवस समारोह में लालू के बड़े बवाली  बेटे तेजप्रताप ने अपने हाथों से छोटे भाई तेजस्वी को मुकुट पहनाया और कहा कि कुछ असामाजिक तत्व तेज-तेजस्वी को लड़ाना चाहते हैं. हम उनके जड़ में ऐसा  इंजेक्शन देंगे कि जड़ सूख जाएगा. आप लोग काहे कहते हैं कि लालू यादव नहीं हैं. हम हैं ना, हम भी लालू के स्टाइल में ही बोलते हैं. तेजप्रताप ने मंच से लालू के अंदाज में ही भाषण दिया .लालू यादव की तरह कभी हुंकार भरा तो कभी मजाकिया लहजे से सबको गुदगुदाया .

गुरुवार को पटना में आरजेडी का स्थापना  दिवस मनाया गया . इस मौके पर राज्य के कोने-कोने से कार्यकर्ता पहुंचे थे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की गैरमौजूदगी में उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव इस कार्यक्रम में पहुंचे . दोनों ने एकजुटता दिखाने की भरपूर कोशिश की. दोनों भाई एक साथ समारोह स्थल पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जोश में जमकर नारे लगाए.

इस दौरान दोनों भाईयों ने मंच से विरोधियों पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि विरोधी आज हमें कमजोर करने में लगे हुए हैं. हमेशा लालू जी को निशाना बनाया गया और अब हमें बनाया जा रहा है .लेकिन मैं बता दूं कि विपक्ष सिर्फ मानसिक संतुष्टि लेने का काम कर रहा है. लालू आज हमारे साथ नहीं है इसकी तकलीफ सभी को है लेकिन उनके साथ न होने की दोषी भी भाजपा और आरएसएस ही है. तेजप्रताप ने तेजस्वी पर  चुटकी लेते हुए कहा कि तेजस्वी को भी बोलना है. हम आ रहे थे तो तेजस्वी ने कहा थोडा कम ही बोलियेगा भैया. तेजप्रताप ने कहा कि मेरे भाई को दिल्ली जाना है. ये नहीं रहेगा तो हम हैं ना, हम संभालेंगे.

तेजप्रताप यादव ने पार्टी के बडे नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू जी के सामने डीएसएस की तारीफ करते हैं. लेकिन अब केवल भाषण देने से काम नहीं चलेगा, क्षेत्र में जाकर काम करना होगा. तेजप्रताप ने कहा कि मेरा भाई अर्जुन है और मैं उसका सारथि हूं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.