सुपौल : कोसी सहित कई नदियां उफनाई, दर्जनों गांव में घुसा बाढ़ का पानी
सिटी पोस्ट लाइव : भारत-नेपाल कोसी बराज से आज शाम 4 बजे बढ़ते क्रम में 1 लाख 55 हजार 545 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो इस साल का सबसे अधिकतम डिस्चार्ज रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। नेपाल प्रभाग में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के सुपौल, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा सहित अन्य जिलों में सैलाब का सितम शुरु है। कई गांवों पर सैलाब का खतरा मंडराने लगा है। सुपौल जिले से होकर गुजरने वाली क्रमशः कोसी, तिलयुगा, बिहुल सहित अन्य कई नदियां उफान पर है। कोसी नदी का पानी अबतक दर्जनों गांव में घुस चुका है। वहीं, कोसी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। सुपौल जिले के मरौना, निर्मली, सरायगढ़-भपटियाही, किशनपुर व सुपौल सदर प्रखंड के लगभग तीन दर्जन से अधिक बाढ़ प्रभावित गांव के लोग सैलाब का सितम झेल रहे है।बता दें कि अतिसंवेदनशील प्रभावित गांव के लोगों का ऊंचे स्थान की ओर पलायन शुरु है। वहीं, आपदा को लेकर जिला प्रशासन सख्त होने का दावा कर रहा है। जगह-जगह नौका बहाल किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा तटबंधों और स्परों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेस्क्यू ऑपेरशन जारी है। जबकि प्रभावित इलाके के लोगों के लिए रात्रि विश्राम हेतु ऊंचे स्थान पर अबतक एक भी कैंप नहीं लगाए गए है। इतना ही नहीं, बाढ़ से बेघर लोगों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था प्रशासनिक अर्थात सरकारी स्तर से नहीं की गई है। बहरहाल लोगों में चीख-पुकार जैसी स्थिति दिखने लगे है।
सुपौल से बिष्णु गुप्ता की रिपोर्ट
Comments are closed.