सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गावं में उस समय भगदड़ मच गई जब अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं.लोग गोलियों की आवाज सुनकर इधर उधर भागने लगे. खबर के अनुसार गावं के किशोर सिंह के मकान पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. घटना के पीछे गांव के ही दो परिवार की पुरानी रंजिश बताई जा रही है. बताया जाता है कि इसी साल के 2 फरवरी को किशोर सिंह के भांजा का हत्या हुई थी. इस काण्ड में गांव के ही सुनील सिंह सहित आधा दर्जन लोग को अभियुक्त बनाया गया था. सुनील सिंह लगातार यह धमकी दे रहा था केस उठाने को लेकर . केस नहीं वापस लेने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी लगातार इस परिवार को मिल रही थी.
जब धमकी से काम नहीं चला तो दशत फैलाने के लिए सोमवार की रात के 12 बजे उनके घर पर हमला बोल दिया गया. हमला जब हुआ किशोर सिंह अपने परिवार के सदस्य के साथ सो रहे थे. अचानक कुछ लोग उनके दरवाजे पर आ धमके और गाली-गलौज करने लगे. तेज आवाज सुनकर किशोर सिंह की पत्नी की नींद खुल गई और जैसे ही वह दरवाजे पर पहुंची, दूसरी ओर से फायरिंग शुरू कर दिया गया. एक गोली किशोर सिंह की पत्नी की साड़ी को छूती हुई निकल गई. किशोर सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस देर रात ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई . पुलिस ने मौके वारदात से गोली के खोके और एक मोटरसाईकिल को बरामद किया है. किशोर सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी इस गोलीबारी में बाल-बाल बच गई.
किशोर ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे तारालाही निवासी विजय सिंह का पुत्र सुनील सिंह, रवि सिंह सहित आधा दर्जन लोग शामिल हैं. वहीं सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया की पुलिस देर रात ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. दोषी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी करवाई की जाएगी.