City Post Live
NEWS 24x7

मानसरोवर यात्रा पर गए हजारों भारतीय नेपाल में फंसे, बारिश से राहत बचाव कार्य में बाधा

नेपाल में फंसे हजारों भारतियों में पटना के भी कई परिवार शामिल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव :  पटना के अशोक शर्मा के अनुसार भारी बारिश और खराब मौसम के कारण नेपाल के हुमला जिले के सिमिकोट में हजाओं भारतीय फंसे हुए हैं. अशोक शर्मा के अनुसार ये सभी यात्री तिब्बत में कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी करने के बाद वापस लौट रहे थे. अशोक शर्मा के रिश्तेदार भी इसमे फंसे हुए हैं. अशोक शर्मा के अनुसार उनके बड़े भाई अपने तीन दोस्तों के साथ मानसरोवर यात्रा के लिए गए थे. वहां से पहुँच रही सूचना के अनुसार उनको नेपाल सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं पहुंची है. नेपाल-तिब्बत सीमा के समीप हिलसा और  कुछ यात्री सिमिकोट में फंसे हुए हैं.

नेपाल दूतावास के जारी बयां में कहा गया है कि मौसम खराब होने से बचाव राहत कार्य में मुश्किल आ रही है. दूतावास के अनुसार सिमिकोट में 525, हिलसा में 550 और तिब्बत में 500 से अधिक श्रद्धालु फंसे हुए हैं. हालात पर नेपाल सरकार की नजर है और हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. आगे कहा गया है कि जैसे ही मौसम में सुधार होगा, श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से नेपालगंज लाया जाएगा. भारतीय दूतावास के अनुसार  तीन जुलाई की सुबह तक मौसम खराब बना हुआ है . हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.नेपाल में सोमवार से ही लगातार बारिश हो रही है और उधर से आनेवाले पानी से बिहार के कई ईलाकों में बाढ़ की नौबत वगैर बारिश के ही आ गई है. नेपाल में बारिश से अबतक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो जाने की खबर आ रही है. सिमिकोट में भारतीय अधिकारियों द्वारा बुजुर्ग श्रद्धालुओं को चिकित्सा मदद मुहैया कराये जाने का दवा भारतीय दूतावास कर रहा है . भारत सरकार ने फंसे हुए लोगों को अपने परिवार से संपर्क साधने के लिए हॉटलाइन सेवा शुरू की गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.