City Post Live
NEWS 24x7

मुंगेर में हथियारों के जखीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 40 अर्द्ध-निर्मित पिस्टल बरामद

अर्द्ध निर्मित हथियार बाहर से लाकर मुंगेर में देते थे फाइनल टच ,फिर होती थी बिक्री

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : – बिहार की मुंगेर पुलिस ने कोलकाता से अर्धनिर्मित पिस्टल लेकर मुंगेर आ रहे दो हथियार तस्करों को धर दबोचा है. पकडे गए तस्करों के पास से  बंद 40 अर्धनिर्मित पिस्टल ( 7. 65 MM)  जब्त किये हैं.तस्कर दो बैग में ये हथियार छुपाकर फाइनल टच देने के लिए मुंगेर ला रहे थे.पुलिस ने  इस मामले में   कासिम बाजार थाना क्षेत्र से बजरंगी कुमार तथा रोहित कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.पुलिस के अनुसार ये तस्कर बहुत दिनों से हथियारों की तस्करी कर रहे थे.पुलिस इनसे पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके ग्राहक कौन कौन लोग हैं. कहीं ये हथियार नक्सलियों को सप्लाई तो नहीं कर रहे थे. 

 

 पुलिस उपाधीक्षक हरिशंकर कुमार ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि  “पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला को  गुप्त सूचना मिली थी कि    रेल मार्ग से मुंगेर के कुछ हथियार तस्कर पिस्टल लेकर बरियारपुर उतरे हैं. इन हथियारों को वहां से मुंगेर लाये जाने की योजना है. पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर ओपी क्षेत्र के पांच नम्बर गुमटी के पास वाहन चेकिंग शुरू आर दिया . पुलिस ने बाइक से आ रहे दो व्यक्तियों को रोका. पुलिस ने दोनों व्यक्ति के पीठ के पीछे लटके  पिट्ठू बैग की जांच तो ,पता चला कि उसके अन्दर हथियारों का जखीरा है. बैग में भारी संख्या में 7.65 एमएम के अर्धनिर्मित पिस्टल मिले. पुलिस ने 40 अर्धनिर्मित ( 7. 65 MM) पिस्टल और एक  मोटरसाइकिल के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया . पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  ने सिटी पोस्ट लाइव से बात करते हुए कहा कि – “मुंगेर पुलिस हथियार निर्माण व तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और इसमें सफलता भी हासिल हुई है. अब कारीगरों ने नया रास्ता अख्तियार कर लिया है. दूसरे राज्यों से बॉडी बनाकर मुंगेर लाते हैं और यहां इसे एसेंबल कर फिनिसिंग टच दिया जाता है.जिस पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है.लगातार छापेमारी भी कर रही है . गिरफ्तार आरोपियों को  2016 में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें – गोपालगंज में बेख़ौफ़ अपराधियों ने बैंक कर्मचारी को मारी गोली, लुटे लाखों रुपये

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.