बिहार में भाकपा का चुनावी अभियान शुरू, 25 अक्टूबर को पटना में होगी रैली
बिहार के गांधी मैदान में 25 अक्टूबर को शक्ति परीक्षण करेगी भाकपा
सिटी पोस्ट लाईव : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गांधी मैदान रैली में अपना शक्ति परीक्षण करेगी. ‘भाजपा हराओ-देश बचाओ’ नारे के साथ पटना के गांधी मैदान में 25 अक्टूबर को होनेवाली रैली में पार्टी के लाखों कैडर और समर्थक पहुंचेगें और तमाम राजनीतिक दलों को ये सन्देश देने की कोशिश भाकपा की तरफ से की जायेगी कि उसको नजर-अंदाज करके बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना आसान नहीं होगा . भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि लोग कम्युनिस्ट पार्टी को कमजोर समझने लगे हैं, लेकिन इस रैली में उन्हें इसकी ताकत का अंदाजा लग जाएगा .
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आगामी 25 अक्टूबर को बिहार के गांधी मैदान में रैली करेगी. पार्टी के मुताबिक गांधी मैदान में आयोजित रैली में 2 लाख लोगों के एकत्र हो सकते हैं. बताया जाता है इस रैली का आयोजन आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर किया गया हैं. सत्यनाराण सिंह ने बताया कि गांधी मैदान रैली को सफल बनाने के लिए आगामी 10 से 20 सितंबर तक भाकपा पूरे राज्य में पदयात्रा करेगी. रैली में भाकपा के केन्द्रीय स्तर के नेताओं का भी जुटान होगा.उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ हमेशा उनकी पार्टी रही है. चाहे जो भी मोर्चा बनेगा बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए ,उनकी पार्टी उसमे अहम् भूमिका निभाएगी.
Comments are closed.