फर्जी आईआरएस अधिकारी को मधुबनी पुलिस ने किया गिरफ्तार
वह अपने को आईआरएस अधिकारी बता कर डीएम,एसडीओ और डीएसपी से सहयोग ले चूका था
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार में एक फर्जी क्लास वन ऑफिसर धराया है. सूचना के अनुसार मधुबनी जिले की पुलिस ने एक फर्जी आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से क्षेत्र में फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर घूम रहा था. कलुआही थाना क्षेत्र के नरार पश्चमी टोला से गिरफ्तार कर फिलहाल इस शख्स को जेल भेज दिया गया है. यह युवक इसी गांव का रहनेवाला है और उसका नाम रोहित कुमार सिंह है. वह फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर हर जगह घूम रहा था.लोगों से मिलकर उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा भी दे रहा था .
इस फर्जी आईआरएस अधिकारी पर आरोप है कि भूमि विवाद के एक मामले में वह अपने को आईआरएस अधिकारी बता कर डीएम,एसडीओ और डीएसपी से सहयोग भी ले चूका था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. इसके बाद प्रशासन ने छानबीन किया तो मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह और सदर डीएसपी कामनी बाला ने बताया कि युवक रोहित कुमार सिंह पिछले कई दिनों से क्षेत्र में फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर घूम रहा था. बताया जा रहा है कि साल 2017 बैच के आईआरएस अधिकारी रोहित शर्मा जो कि नागपुर में ट्रेनिंग ले रहे हैं. उनके ही नाम पर ये शख्स खुद को आईआरएस अधिकारी बताकर फर्जीवाड़ा कर रहा था. फिलहाल इस शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Comments are closed.