सिटी पोस्ट लाईव : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ने इन पदों के लिए निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कई पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद एम्स की अलग-अलग शाखाओं के लिए वर्गीकृत रूप से ये वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती के जरिए नर्सिंग ऑफिसर, प्रोफेसर, लैब अटेंडेंट सहित कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. विभिन्न पदों के लिए योग्यता भी अलग- अलग निर्धारित की गई है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार एम्स की रीजनल वेबसाइट पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं. एम्स 660 से अधिक पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा.
वैकेंसी डिटेल
एम्स दिल्ली – 551 पोस्ट
दिल्ली एम्स इस वैकेंसी के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर (नर्सिंग ऑफिसर ग्रुप बी) के पद पर उम्मीदवारों का चयन करेगा. आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार एम्स दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन कर 12 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं.
एम्स ऋषिकेश – 59 पोस्ट
एम्स ऋषिकेश, एसोसिएट प्रोफेसर (27 पद), असिस्टेंट प्रोफेसर (11 पद), प्रोफेसर (11 पद) और एडिशनल प्रोफेसर (10 पद) के रिक्त पदों पर नियुक्ति करेगा. एम्स ऋषिकेश में आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई है और उसी दिन इंटरव्यू आयोजित की जाएगी.
एम्स भोपाल – 50 पोस्ट
एम्स भोपाल ने जूनियर रेजिडेंट के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 6 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और इंटरव्यू का आयोजन भी 6 जुलाई को ही किया जाएगा.
यह भी पढ़ें – बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद पीडीपी को मिला कांग्रेस का साथ
Comments are closed.