सिटी पोस्ट लाईव :बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद पीडीपी को मिला कांग्रेस का साथ. कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन टूटने के बाद अब ऐसा लग रहा है जैसे महबूबा मुफ़्ती को कांग्रेस का साथ मिल सकता है. कश्मीरी घाटी में बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन टूटने के बाद से ही वहां की राजनीति सियासत में भूचाल आ गया है. ख़बरों के मुताबिक़ कि जम्मू-कश्मीर में कुछ निर्दलीय विधायकों के समर्थन से पीडीपी और कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाने की संभावनाएं तलाशने में जुट गए हैं.
आपको बता दें कि जब भाजपा ने जम्मू कश्मीर की पार्टी पीडीपी से गठबधंन तोडा था, तब उस समय कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस ने वहां सरकार बनाने से साफ़ मना कर दिया था। जिसके बाद वहां राज्यपाल शासन लग गया. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि पीडीपी और कांग्रेस मिल कर जम्मू-कश्मीर में सरकार बना सकती है. खबरों के मुताबिक़ महबूबा मुफ्ती कांग्रेस की कुछ वरिष्ठ नेताओं से लगातार संपर्क में है, और महबूबा मुफ़्ती जल्द ही सोनिया गाँधी और गुलाम नबी आजाद से भी मुलाक़ात कर सकती हैं. ऐसे में अब यह देखन बेहद दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में जम्मू कश्मीर की राजनीति किस तरफ करवट लेती है.
यह भी पढ़ें – हवाई यात्रा के दौरान बोर्डिंग पास के लिए लम्बी लाइन में लगने से मिलेगा छुटकारा
Comments are closed.