पटना में बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा के घर से चोरी, जांच में जुटी पुलिस
कुम्हरार विधानसभा से विधायक अरूण सिन्हा के आवास पर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
सिटी पोस्ट लाईव ; बिहार की राजधानी पटना के लोग बढ़ते अपराधिक वारदातों से परेशां तो हैं ही. अब नेता भी निशाने पर आ चुके हैं. राजधानी पटना में चोरों का उत्पात लगातार जारी है. लूट,चोरी की घटनाएं आजकल कोई खबर ही नहीं बनती . लेकिन जब चोरी सत्ताधारी दल के किसी बड़े नेता के घर हो जाए तो खबर बड़ी हो जाती है. जनता बड़े अपराधिक वारदातों से परेशान थी.लेकिन नेता चैन की नींद सो रहे थे. लेकिन चोरों ने इसबार सतारूढ़ दल के विधायक के घर को निशाना बनाकर पुलिस की नींद उड़ा दी है. खबर के अनुसार कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके में चोरों ने सतारूढ़ दल भाजपा के मुख्य सचेतक और कुम्हरार विधानसभा से विधायक अरूण सिन्हा के आवास पर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
चोर यह जानते हुए भी कि विधायक आवास पर हैं घर के अंदर घुस गये. भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी के बाद चोर आराम से चलते बने. आज जब चोरी की जानकारी हुई तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.पुलिस चोरी की घटना के बाद नियम के हिसाब से जांच पड़ताल करने पहुँच गई. नेता जी सकते में हैं. अगर विपक्ष में होते तो छाती पिट पिट कर चिल्लाते, सड़क पर धरने पर बैठ जाते.कानून व्यवस्था पर जमकर निशाना साधते.लेकिन यहाँ तो सरकार भी अपनी और पुलिस भी अपनी और जिस घर में चोरी हुआ ,वो भी अपना. इसलिए नेता जी बेचारे चुप्पी साध गए.
Comments are closed.