City Post Live
NEWS 24x7

City Post Live Special : सहरसा सदर अस्पताल किसी तारणहार की बाट जोह रहा

आपातकालीन कक्ष में ना डॉक्टर रहते हैं और ना ही स्वास्थ्यकर्मी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

City Post Live Special : सहरसा सदर अस्पताल किसी तारणहार की बाट जोह रहा

सिटी पोस्ट लाइव, एक्सक्लूसिव : सहरसा सदर अस्पताल जिसे कोसी इलाके का पीएमसीएच कहते हैं अपनी कुव्यवस्था से सरकार के मंसूबों को पलीता लगा रही है। गरीबों को बेहतर ईलाज की सुविधा देने के नाम पर उनके साथ क्रूर मजाक किया जा रहा है। हमने इस अस्पताल के इमरजेंसी यानि आपातकालीन कक्ष का जीवंत जायजा लिया। हद की इंतहा देखिए कि हमें दो वार्डों वाले इस आपातकालीन कक्ष में सिर्फ और सिर्फ कराहते और तड़पते मरीज मिले। आपातकालीन सेवा कक्ष की तमाम कुर्सियां खाली पड़ी थीं और वहां ना तो डॉक्टर और नर्सें थी और ना ही कोई स्वास्थ्य कर्मी। थोक में मरीज और उनके परिजन बस समवेत यही कह रहे थे कि यहां कोई नहीं है। वे यहां आकर फंस गए गए हैं। यहां मरीज का ईलाज करने वाला कोई नहीं है। यह वाकया किसी एक दिन की या कुछ मिनटों की नहीं है बल्कि लगातार और घण्टों की है। हमने चलंत तस्वीर के माध्यम से आपातकालीन कक्ष में दवाईयों के बंडल को उठाकर चल दिया लेकिन वहां हमें रोकने वाला कोई नहीं था। यानि इस महत्वपूर्ण कक्ष से कोई भी आम आदमी कुछ भी लेकर चला जाये लेकिन उसे कोई रोकेगा नहीं। वाकई इस अस्पताल के खुद ईलाज कराये जाने की जरूरत है। यहां मरीज की जिंदगी बचनी नामुमकिन है। अगर यहां से कोई जिंदा बच निकलता है,तो समझिए यमराज की मेहरबानी और ईश्वर की असीम कृपा है।

सहरसा से पीटीएन मीडिया न्यूज ग्रूप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.