City Post Live
NEWS 24x7

औरंगाबाद में ठनका गिरने से 4 लोगों की मौत, 10 लोग गंभीर रूप से झुलसे

जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान 4 लोगों ने तोड़ा दम. 10 लोग गंभीर रूप से घायल.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार की राजधानी पटना के लोगों को भले अभी मानसून का दर्शन नहीं हुआ है.लेकिन बिहार के कई क्षेत्रों में मानसून आ चूका है.  औरंगाबाद में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार  लोगों की मौत हो गई. वहीं दस लोग इस दौरान गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के अनुसार जिले के ओबरा थाने के के दोमुहान श्मशान घाट के पास बैठे लोग अचानक बज्रपात की चपेट में आ गए.. हादसा उस वक्त हुआ जब सभी एक दाह संस्कार में शामिल होने वहां पहुंचे थे.

सभी घायलों को आनन -फानन में दोबारा पीएचसी लाया गया, जहां सबकी हालत गंभीर देखते हुये उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.मगर रास्ते में ही चार लोगों की मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में जारी है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है. इधर घटना के बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई है. मौके पर पहुंचे विधायक बीरेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त करने पहुंचे.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.