शेखपुरा डीएम ने बड़े पैमाने पर जिला कर्मियों का किया तबादला
शनिवार की देर शाम बड़े पैमाने पर उच्च वर्गीय लिपिक, निम्नवर्गीय लिपिक ,शिक्षा विभाग में तबादला
सिटी पोस्ट लाईव : शेखपुरा जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने शनिवार की देर शाम बड़े पैमाने पर जिले के कर्मियों का तबादला कर दिया है. उच्च वर्गीय लिपिक, निम्नवर्गीय लिपिक ,शिक्षा विभाग में कार्यरत साधन सेवियों, बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षकों, पंचायत सचिवों और अमीनों का बड़े पैमाने पर तबादला किया है. बाल विकास परियोजना में कार्यरत सभी महिला पर्यवेक्षिका को इधर से उधर किया गया है. रिंकी कुमारी को शेखपुरा से बरबीघा, शहनाज को शेखपुरा से अरियरी, बबीता कुमारी को शेखपुरा से अरियरी, साईमी तबस्सुम शेखपुरा को बरबीघा, उर्वशी कुमारी शेखपुरा को चेवाड़ा, विनीता कुमारी बरबीघा को चेवाड़ा, रेणु सिन्हा बरबीघा को शेखपुरा व अन्य लोगों का तबादला हुआ है.
जिला मध्यान्ह भोजन कार्यालय में कार्यरत साधन सेवियों में कृष्ण कांत वर्मा को जिला कार्यालय के साथ ही चेवाड़ा का अतिरिक्त प्रभार था, वर्तमान में उन्हें जिला कार्यालय में पदस्थापित किया गया है. इसी प्रकार धर्मेंद्र कुमार अरियरी प्रखंड साधनसेवी को चेवाड़ा स्थानांतरित किया गया है. मोहम्मद जिया अशरफ शेखोपुरसराय एवं अतिरिक्त प्रभार बरबीघा के साधनसेवी को अरियरी और बरबीघा प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. नागमणि पासवान को घाटकुसुंबा से शेखपुरा स्थानांतरित किया गया है. आनंद कुमार को घाटकुसुंबा, शेखोपुरसराय सौंपा गया.
जिला के समाहरणालय संवर्ग में कार्यरत उच्च वर्गीय लिपिक का भी बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है. उच्च वर्गीय लिपिक नागेंद्र नारायण सिंह को जिला राजस्व शाखा से प्रखंड कार्यालय शेखोपुरसराय, अमर कुमार लाल को अंचल कार्यालय घाटकोसुम्भा , रणधीर कुमार पाठक जिला स्थापना से प्रखंड कार्यालय अरियरी ,मुरली मनोहर को अनुमंडल कार्यालय से जिला भू अर्जन कार्यालय, सुनील कुमार नीरज जिला नजारत शाखा से अंचल कार्यालय चेवाड़ा, नरेश कुमार मंडल जिला सामान्य शाखा से प्रखंड कार्यालय शेखपुरा ,सुश्री अनुप्रभा को अनुमंडल कार्यालय से जिला आपूर्ति कार्यालय शेखपुरा स्थान्तरित किया गया है.
Comments are closed.