City Post Live
NEWS 24x7

उपेन्द्र कुशवाहा को तगड़ा झटका, सांसद अरुण कुमार ने बनाई नई पार्टी

उपेन्द्र कुशवाहा से लम्बे समय से नाराज चल रहे थे रालोसपा संसद अरुण कुमार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : आखिरकार उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी टूट गई . रालोसपा (अरुण गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार ने गुरुवार को अपनी पार्टी बनाने की घोषणा कर दी. एसकेएम हॉल में गुरुवार को संत कबीर दास की जयंती  पर आयोजित पर अपनी नै पार्टी के नाम की घोषणा उन्होंने की. इस नई पार्टी का नाम  राष्ट्रीय समता पार्टी (सेक्युलर) होगा. हालांकि, उन्होंने खुद और रालोसपा विधायक ललन पासवान ने नई पार्टी की सदस्यता ग्रहण नहीं की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय अलमस्त और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश बिंद बनाए गए हैं. इस मौके पर सांसद ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

अरुण कुमार ने प्रदेश की  कानून, शिक्षा व्यवस्था को पूरी  तरह से ध्वस्त बताते हुए कहा कि  अपराधी बेलगाम हो गए हैं. वे खुलेआम घूम रहे हैं और निर्दोष  फंसाए जा रहे हैं. पुलिस सिर्फ बालू एवं दारू में फंसी है. प्रदेश में अंधा राज है जिसे अपराधी के सहयोग से चलाने की कोशिश की जा रही है. बिहार संकट में है और जनता परेशान है.

उन्‍होंने कहा कि वे सीट की नहीं अवाम की चिंता करते हैं. लड़ाई समाजवाद का नाटक करके पूंजी उगाही करने वालों से है. लोहिया, जेपी, कर्पूरी और जगदेव बाबू के मूल्यों को बेकार नहीं जाने देंगे. इस अवसर पर विधायक ललन पासवान, अजय अलमस्त, ओम प्रकाश बिंद, विज्ञान स्वरूप, मेजर अमर सिंह चौहान, कुमारी ज्योति, गौतम कपूर चंद्रवंशी, विद्यापति चौधरी, मो. खुर्शीद आलम, चितरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.