City Post Live
NEWS 24x7

अति-पिछड़ों को गोलबंद करने में जुट गया है जेडीयू, आरसीपी का रोड शो शुरू

पार्टी कार्यकर्ताओं को 13 विषयों का विशेष प्रशिक्षण देने का सिलसिला भी पिछले 18 महीने से चल रहा है

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए जेडीयू ने अब अतिपिछड़ों को पार्टी से जोड़ने के एक विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान की जिम्मेवारी खुद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह  संभाल रहे हैं. महागठबंधन से नाता तोडऩे के बाद से ही जेडीयू  संगठन को सुदृढ़ करने की योजना पर विशेष ध्यान दे रहा है . 2015 में जहां प्राथमिक सदस्यों की संख्या करीब 14 लाख थी, उसे अब बढ़ाकर र 40 लाख से ऊपर कर दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि आरजेडी द्वारा करीब 120 जातियों वाले अतिपिछड़ा वोट बैंक में सेंधमारी की संभावना को देखते हुए पार्टी ने  मुहिम आरंभ की है. हर जिले में अतिपिछड़ा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. संगठन सुदृढ़ करने के लिए पार्टी पहली बार सभी जिलों में रोड शो भी कर रही है.

पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को 13 विषयों का विशेष प्रशिक्षण देने का सिलसिला भी पिछले 18 महीने से चल रहा है . अब विभिन्न समुदायों को टारगेट कर उन्हें पार्टी से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.वैसे इसकी शुरुवात अतिपिछड़ा सम्मेलन से कर दी गई है. अबतक मधुबनी एवं वैशाली में अतिपिछड़ा सम्मेलन आयोजित किया जा चुका है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह खुद इस मुहिम का नेतृत्व कर रहे हैं. सम्मेलन से ठीक पहले आरसीपी सिंह के नेतृत्व में रोड शो का भी आयोजन भी शुरू हो चूका है. इन कार्यक्रमों में आरसीपी सिंह के साथ चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, रूदल राय और डा. नवीन आर्या जैसे वरिष्ठ नेता भी उनका साथ दे रहे हैं. सम्मेलन के माध्यम से सरकार द्वारा अतिपिछड़ों के हित के लिए अबतक चलाई गईं योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.