City Post Live
NEWS 24x7

मुंबई में चार्टर्ड विमान क्रैश में 5 लोगों की मौत, रिहायशी इलाके में गिरा विमान

सूत्रों के अनुसार  जिस वक्त प्लेन क्रैश हुआ उस वक्त प्लेन में चार लोग सवार थे.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटीपोस्ट लाईव :मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक विमान क्रैश हो गया है, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा घाटकोपर के सर्वोदयनगर में हुआ है जो एक रिहायशी इलाका है. 12 सीटर वाले इस विमान में दुर्घटना के समय चार लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद इलाके में बचाव और राहत कार्य जारी है. बताया जा रहा कि यह दुर्घटना दोपहर 1.15 मिनट पर हुई. इस चार्टड प्लेन को पहले यूपी सरकार का बताया जा रहा था, जिस पर यूपी सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने सफाई दी है, उन्होंने कहा, ‘घाटकोपर में जो विमान क्रैश हुआ है वो यूपी सरकार का नहीं है. राज्य सरकार ने इसे मुंबई के यूवाई एवियशन को बेच दिया था.’

नागर विमानन महानिदेशालय के मुताबिक हादसे में विमान में सवार दो पायलट, दो इंजीनियर और सड़क पर चल रहे एक राहगीर की मौत हो गई है. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. मृतकों में कैप्टन पी.एस राजपूत, कॉ-पायलेट मारिया जुबैरी, असिस्टेंट इंजीनियर सुरभि, एयरक्राफ्ट टेक्निशियन मनीष पांडे भी शामिल हैं.नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों का एक दल जांच के लिये घटना स्थल पहुंच गया है. मृतकों के शवों को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया है. दमकल की चार गाड़ियों और पानी के चार टैंकरों को विमान हादसे के बाद लगी आग बुझाने के लिये भेजा गया.जिस जगह यह हादसा हुआ है वह एक कंस्ट्रक्शन साइट है. फिलहाल विमान के क्रैश होने के कारणों का पता नहीं चल सका है. खबरों की माने तो यह विमान जुहू एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रहा था और जैसे ही प्लेन जैसे ही क्रैश हुआ तो उसमें आग लग गई. विमान सीधा इलाके की जागृति बिल्डिंग के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर जा गिरा.

ये बड़ा हादसा महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के रिहायशी इलाके सर्वोदय नगर में दोपहर को हुआ है. जैसे ही विमान गिरा ईलाके में हडकंप मच गया .लोग अपने अपने घरों से निकल कर भागने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिस्फोर इतना भयानक था कि लोग दहल उठे.दोपहर का समय था इसलिए बहुत लोग घरों में नहीं थे.लोगों का कहना था कि विमान में आग लगा हुआ था और वह तेजी से नीचे आ रहा था.किसी को इस बात का अंदेशा बिलकुल नहीं था कि यह विमान यहीं गिर जाएगा .

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.