भारी बारिश की वजह से रुक गई है अमरनाथ यात्रा, मौसम में सुधार के बाद होगा फैसला
भारी बारिश में पहाड़ी इलाका होने की वजह से खतरा बढ़ गया है, यात्रा रुकी
सिटी पोस्ट लाईव : आज अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. खबर के अनुसार पहले जत्थे को आज बाबा बर्फानी के दर्शन से रोक दिया गया है. भारी बारिश में पहाड़ी इलाका होने की वजह से खतरा बढ़ गया है .इस खतरे को ध्यान में रखते हुए पहले जत्थे को रोक दिया गया है. पहाड़ी इलाका होने की वजह से खतरा बढ़ गया है. बारिश रुकने के बाद ही फैसला होगा कि अगला जत्था कब रवाना होगा.
मौसम विभाग के अनुसार ईन ईलाकों में अगले 48 घंटे तक बारिश का अनुमान है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मौसम साफ होने तक यात्रा रोकने का फैसला किया.जम्मू-कश्मीर में सालाना अमरनाथ यात्रा शुरू होने के एक दिन बाद ही खराब मौसम के चलते रोक दी गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पहलगाम बेस कैंप से रवाना होने वाले जत्थे को नन वैन कैंप में रोक दिया गया है.
जम्मू से आ रही खबर के अनुसार बुधवार शाम से ही यहां मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटों तक बारिश होने का अनुमान जताया है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मौसम साफ होने तक यात्रा रोकने का फैसला किया. फिलहाल किसी भी यात्री को पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं है.
Comments are closed.