City Post Live
NEWS 24x7

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: क्या आपका जिला है टॉप फाइव में शामिल

मैट्रिक में टॉप कर गया सीएम नीतीश कुमार का नालंदा, टॉप 5 में लालू का गोपालगंज भी शामिल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार बोर्ड द्वारा मंगलवार की शाम जारी मैट्रिक के रिजल्ट  पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर रहा. एकबार फिर बेटियों ने बेटों को पछाड़ दिया . टॉप-3 में में चार लड़कियां शामिल हैं. टॉप टेन में शामिल कुल 23 स्टूडेंट्स में से जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के  16 छात्रों ने बाजी मारी. बिहार के 38 जिलों में टॉप-5 में  नालंदा सबसे टॉप पर है. नालंदा में 82.58 स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है. यहां से 51041 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 42152 बच्चे सफल रहे. इसी तरह दूसरे स्थान पर 80.60 परसेंट रिजल्ट के साथ लखीसराय जिला रहा. यहां से 22987 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 18528 बच्चों ने बाजी मारी.

बिहार के टॉप-5 में तीसरे स्थान पर गोपालगंज रहा. यह वही गोपालगंज है, जहां से मूल्याकंन के बाद लगभग 42 ​हजार आंसरशीट्स गायब हो गए हैं. गोपालगंज से इस बार 79.57 परसेंट बच्चे सफल रहे. यहां से कुल 59918 बच्चों ने परीक्षा दी थी और इनमें से कुल 47674 बच्चों ने सफलता पायी.बिहार का मुंगेर जिला इस बार के मैट्रिक में चौथे स्थान पर रहा. मुंगेर से 78.69 स्टूडेंट्स ने बाजी मारी. यहां से कुल 27293 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. बोर्ड के अनुसार मुंगेर से 21478 बच्चों ने उत्तीर्णता हासिल की. इसी तरह पांचवें स्थान पर नवादा रहा. नवादा जिले से 41973 स्टूडेंट्स में से 32265 सफल रहे, जो कि रिजल्ट का 76.87 रहा.

इसबार के रिजल्ट के अनुसार प्रथम श्रेणी से 123547 छात्र और 65779 छात्राएं उतरीं हुई हैं.यानी प्रथम श्रेणी से कुल 189326 छात्र छात्राएं पास हुए हैं. इसी तरह से  367989 छात्र और  295895 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं .यानी सेकंड डिवीज़न से पास होनेवाले छात्रों की संख्या  663884 है . तृतीय श्रेणी से 175359 छात्र और 181744 छात्राएं पास हुई हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.