10th Result 2018 : मैट्रिक में 68% छात्र पास, सिमुलतला की प्रेरणा राज बनी टॉपर
दूसरे स्थान पर भी सिमुलतला की ही प्रज्ञा और शिखा कुमारी
10th Result 2018 : मैट्रिक में 68% छात्र पास, सिमुलतला की प्रेरणा राज बनी टॉपर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार 68 फीसद परीक्षार्थी पास हुए। पिछली बार की तुलना में 18.77 फीसद अधिक उतीर्ण हुएफ इस बार भी बिहार का ‘नेतरहाट’ कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय का रिजल्ट काफी बेहतर आया है। सिमुलतला की छात्रा प्रेरणा राज 497 अंक लेकर बनी टॉपर बनी हैं। दूसरे स्थान पर भी सिमुलतला की ही प्रज्ञा और शिखा कुमारी हैं। तीसरे स्थान पर अनुप्रिया हैं। टॉप 3 में तीनों लड़कियां ही हैं। टॉप टेन में 23 छात्र-छात्राएं शामिल हैं, इनमें 16 सिमुलतला के ही हैं।रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार रिजल्ट काफी बेहतर रहा है। बोर्ड समिति सभागार में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल को जारी किया गया। परीक्षाफल की घोषणा माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने की। इस अवसर पर आरके महाजन (प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग) एवं आनंद किशोर (अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) भी उपस्थित रहे। छात्र अपने रिजल्ट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
Comments are closed.