City Post Live
NEWS 24x7

पाकिस्तान में भी रिलीज़ हुई सलमान खान स्टारर ‘रेस 3’, कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' को ख़राब रिव्यु मिलने के बावजूद भी इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 सिटी पोस्ट लाईव :बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ को ख़राब रिव्यु मिलने के बावजूद भी इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. आपको बता दें कि रेस 3 अपनी रिलीज़ के तीसरे दिन ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी. तो वहीं फिल्म ने अब तक 200 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है. ‘रेस 3’ का क्रेज भारत में नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी सर चढ़कर दिख रहा है.

गौरतलब है कि सलमान खान की भारत के अलावा कई देशों में जबरदस्त फैन फॉलोविंग है. भारत के पड़ोसी मुल्क ‘पाकिस्तान’ में भी फिल्म ‘रेस 3’ रिलीज़ हो गई है. ख़बरों के मुताबिक फिल्म ‘रेस 3’ ने यहाँ शनिवार को करीब 2.25 करोड़ का कारोबार किया है. पाकिस्तान में पहले दिन कमाई के मामले में इस फिल्म ने ‘एवेंजर्स ऑफ़ इंफिनिटी वॉर’ पाकिस्तानी फिल्म ‘सात दिन मोहब्बत’  को भी पीछे छोड़ दिया है. पाकिस्तान में यह फिल्म ईद की छुट्टियों के दूसरे सप्ताह  में रिलीज़ हुई है. आपको बता दें कि फिल्म ‘रेस 3’ का निर्देशन रेमो डीसूज़ा ने दिया है तो वहीं फिल्म का निर्माण खुद सलमान खान ने किया है. . इस फिल्म में सलमान खान के अलावा बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज़,डेज़ी शाह, साकिब सलीम,फ्रेड्डी दारुवाला जैसे कलाकार नज़र आए थे.

यह भी पढ़ें – अगस्ता की नयी बाइक “हैमिल्टन” हुई लांच, जाने कीमत

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.