City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से चार दोस्तों की हो गई मौत

भले ही पूर्ण शराबबंदी लागू हो, लेकिन सच यह है कि नशे के आदी लोगों तक शराब पहुंच रही  है .

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है फिर भी शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा .शराब की खेप हर रोज पकड़ी जा रही है.शराब की भट्ठियां रोज तोड़ी जा रही हैं.लेकिन फिर भी न तो विदेशी शराब की कमी हो रही है और ना ही देशी शराब बनाने के कारोबार पर लगाम लग  पा रहा है.अब  बिहार के बेगूसराय जिले से जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो जाने की खबर आई है. जाहिर  बिहार में भले ही पूर्ण शराबबंदी लागू हो, लेकिन सच यह है कि नशे के आदी लोगों तक शराब पहुंच रही  है . इसे पीकर लोग जान गंवा रहे हैं. बिहार के बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया में जहरीली शराब पीने से चार लोग मारे गए हैं.

पुलिस के अनुसार चारो मरनेवाले दोस्त थे. सबकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. घटना बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया की है. मरनेवालों के मनोज पासवान, सोनू कुमार, सोनी कुमार और प्रवीण कुमार है. ये चारो दोस्त रविवार रात को स्टेडियम में बैठकर जहरीली शराब पीकर संडे सेलेब्रेट कर रहे थे.शराब पीने के कुछ देर बाद ही उनकी हालत खराब होने लगी. गंभीर हालत में इनके परिजनों ने  उन्हें ईलाज के लिए एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया .लेकिन  डॉक्टर चारों में से किसी की जान नहीं बचा पाए. इस घटना के बाद एसपी के आदेश पर पुरे जिले में शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.लेकिन अभीतक न तो ये पता चल पाया है कि इन्होने जहरीली शराब कहाँ से खरीदी थी .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.