City Post Live
NEWS 24x7

भगवन के दरबार पर भी दो घंटे पुलिसवाले का कब्ज़ा , दर्शन के लिए इंतजार करते रहे भक्त

50 हजार श्रद्धालुओं को घंटों मंदिर के बाहर भगवन के दर्शन के लिए इंतज़ार करना पड़ा.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : भगवान् के दरबार में भी पुलिसवाले कब्ज़ा जमा चुके हैं.एक ऐसा ही नजारा मधेपुरा जिले के सिन्हेंश्वर मंदिर में दिखा .एक पुलिस अधिकारी को इत्मीनान से पूजा कराने के लिए 50 हजार श्रद्धालुओं को घंटों मंदिर के बाहर भगवन के दर्शन के लिए इंतज़ार करना पड़ा. सिटी पोस्ट लाईव के अनुसार मलमास समाप्ति के बाद रविवार को सिंहेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. न्यास समिति की मानें तो रविवार को 50 हजार श्रद्धालु पूजा करने आए. सुबह के 9 से 11 बजे के बीच 10 हजार से अधिक भक्त मंदिर पहुँच गए .लेकिन  इन श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा करने से रोक दिया गया. लोगों को दो घंटे तक बाहर इंतज़ार इसलिए करना पड़ा क्योंकि सीआईडी के एडीजी विनय कुमार अपनी पत्नी के साथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर रहे थे.एडीजी साहब दो घंटे तक अकेले अपने परिवार के साथ बाबा के दरबार पर कब्जा जमाये रहे और हजारों भक्त बाहर इंतज़ार करते रहे .

मंदिर के पुजारियों के अनुसार सुबह 9 बजे एडीजी साहब मंदिर पहुंचे और जबतक पूजा करते रहे भक्तों को मंदिर में नहीं घुसने दिया गया. साहब दो घंटे तक बाबा भोले का रुद्राभिषेक करते रहे और गर्भगृह के बाहर श्रद्धालु उनके बाहर निकलने का इंतजार करते रहे. इस कारण परिसर के अलावा बाहर शिवगंगा पोखर तक श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही. एडीजी साहब के आने को लेकर  रविवार को मंदिर परिसर से लेकर बाज़ार तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात नजर आये.किसकी मजाल जो मंदिर में फाटक जाए . हालांकि इन्ही पुलिसवालों की वजह से इतनी भीड़ जुट जाने के वावजूद जाम नहीं लगा. लोगों का कहना था कि एडीजी साहब के आने पर जो सुरक्षा औत ट्राफिक व्यवस्था दिख रही है,यहीं व्यवस्था हर रोज होनी चाहिए . खासकर भीड़ वाले दिन रविवार, सोमवार और बुधवार को ज्यादा भीड़ होती है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.