हंगामे के बाद विधानसभा से BJP का वॉकआउट.
लॉ एंड ऑर्डर पर CM से चर्चा की मांग, स्पीकर बोले- आपलोग नियम के विरुद्ध जा रहे.
सिटी पोस्ट लाइव :आज बिहार विधान सभा के बजट सत्र में खूब हंगामा हुआ.विधानसभा के बजट सत्र में लंच ब्रेक के बाद कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा करते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया. मंगलवार की सुबह बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे. बीजेपी ने सदन में 12 साल के तुषार की अपहरण के बाद हत्या का मसला उठाया. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है. विजय सिन्हा ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को बचाने में लगी है, इसलिए सरकार इसकी सीबीआई जांच कराए.
विपक्ष के विधायक लगातार अपराध और भ्रष्टाचार पर सरकार को घेर रहे हैं.बीजेपी ने सीएम और गृह विभाग के मंत्री नीतीश कुमार से अपराध और भ्रष्टाचार पर चर्चा की मांग की. जिस पर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अपराध होता है तो अपराधियों को तुरंत सलाखों के पीछे भेजा जाता है. स्पीकर ने विपक्ष के नेता को कहा आप नियम के विरुद्ध काम कर रहे हैं. जो कार्यमंत्रणा की बैठक में तय हुआ है, वही होगा अलग से कोई नियमावली नहीं होगी. इसके बाद बीजेपी विधायक सदन से वॉक आउट कर गए.सदन में फिलहाल स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग के बजट अनुदान पर चर्चा हो रही है.
इधर कार्यवाही से पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने नीतीश कुमार से अपना हेल्थ कार्ड जारी करने की मांग की है.बीजेपी विधायक ने कहा है कि मुख्यमंत्री को सदन में अपना प्रश्न खोजने में कई मिनट लग जाते हैं. कल सीएम ने दो बार खुद को गृहमंत्री बताया. वो वैसे लोगों से घिरे हैं जो उन्हें गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं. पहले भी सार्वजनिक कार्यक्रम में देखा गया है कि वो विस्मरण के शिकार हो जाते हैं.बचौल के बयान पर राजद कोटे से मंत्री भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भाजपा के लोगों का इलाज कर रहे हैं. 2024 में पूरी तरीके से ठीक कर देंगे.
बिहार विधानसभा के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने प्रदर्शन किया. फसल की बर्बादी के मुआवजे के साथ-साथ अपराध, भ्रष्टाचार और शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर सरकार को घेरा. पार्टी का कहना है कि सरकार हर मांग पर मूकदर्शक बनी हुई है. विधायकों का आरोप है कि सरकार शिक्षक नियुक्ति नहीं कर रही है. किसानों की जो फसल बर्बाद हुई है, उस पर आज तक मुआवजे की घोषणा नहीं हुई है. राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.
Comments are closed.