मधुबनी में कोसी नदी से 50 किलो की मछली मिली ,देखने को उमड़ पड़े लोग
लोग बारिश के मौसम में घर बार छोड़ मछली पकड़ने के लिए नदियों के किनारे डेरा डाल देते हैं.
सिटी पोस्ट लाईव : वैसे तो हर साल बारिश मिथिलांचल और सिमांचल के ईलाकों में बड़े पैमाने पर तबाही लेकर आती है.लेकिन तबाही के सैलाब अपने साथ बड़े बड़े सौगात भी लेकर आते हैं. अभी बारिश की शुरुवात ही हुई है कि यहाँ की नदियों में 50 -50 किलो की मछलियाँ ,वो भी रंग बिरंगी नजर आने लगी हैं. लोग मछली खाने का खूब आनंद उठा रहे हैं. रविवार को मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड की नदियों से एक 50 किलो की मछली मिलने की खबर सुनकर उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी .
लोगों का कहना है कि बारिश शुरू होते ही यहाँ की नदियों में उफान आने का सिलसिला शुरू हो गया है.ये उफान डराते भी हैं और अपने साथ सौगात के रूप में एक से एक मछलियाँ भी बहाकर लाते हैं. रविवार को बसीपट्टी के राम नारायण सिंह कोसी नदी से 50 किलो की कतला (भाकुर) मछली पकड़ी गई तो उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मछली को नदी से बाहर निकालते ही आसपास के लोग वहां देखने के लिए उमड़ पड़े. मछली के पेट से करीब 12 किलो के अंडा भी निकला है. लोगों का कहना है कि बरसात का मौसम शुरू होते ही नेपाल से आनेवाली कोसी में बड़ी-बड़ी मछलियों का आना शुरू हो जाता है. इस ईलाके के लोग बारिश के मौसम में घर बार छोड़ मछली पकड़ने के लिए नदियों के किनारे डेरा डाल देते हैं. ये मछली पकड़ना ही उनकी सबसे बड़ी खेती है.
Comments are closed.