City Post Live
NEWS 24x7

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी माले.

किन-किन सीटों पर खुद को ताकतवर बनाने में जुटी है माले, 10 सीटों पर तैयारी तेज.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :लोक सभा चुनाव में महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बटवारे को लेकर घमाशान होने की संभावना है.लोकसभा चुनाव की तैयारी में माले जुटी है .माले 10 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है.माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा के अनुसार नवगठित केन्द्रीय कमेटी की बैठक कोलकाता में 26-27 मार्च को हो रही है. उस बैठक से लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी राज से कैसे देश को मुक्ति मिले उसकी कार्य योजना बनायी जाएगी. 10 लोक सभा सीटों पर तैयारी चल रही है. शाहाबाद, मगध, बेतिया, कटिहार सीट पर माले दावा कर रहा है.

बिहार विधान सभा चुनाव के बाद पब्लिक में यह मैसेज गया कि कांग्रेस को इतनी सीटें देने के बजाय माले को कुछ और सीटें चुनाव लड़ने के लिए दी जातीं तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होते. यही वजह रही कि तेजस्वी के रिश्ते कांग्रेस से खटास वाले हो गए. यह खटास विधान सभा उपचुनावों में खूब दिखता रहा.कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से 19 सीटों पर जीत हासिल की, माले ने 19 सीटों पर चुनाव लड़कर 12 सीटें हासिल की. पिछले लोकसभा चुनाव में माले ने चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. ये सीटें थीं- आरा, काराकाट, जहानाबाद और सीवान. आरा में तो 4 लाख 19 हजार वोट आए थे. माले चारों सीटों पर लोकसभा चुनाव हार गई थी.

माले की ताकत भागलपुर और मुंगेर के इलाके में नहीं के बराबर या है. बाकी कई जगहों पर माले की ताकत लगातार बढ़ रही है. मिथिलांचल के इलाके जिसमें समस्तीपुर, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी और झंझारपुर यानी पांच लोकसभा सीटें हैं. इनमें से एक सीट की मांग माले कर सकती है. माले 40 में से 10 से अधिक सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है. हालांकि अंतिम रूप से महागठबंधन के नेता आपस में तय करेंगे किस पार्टी को कितनी सीटें दी जाएं.

इसबार JDU भी महागठबंधन में है ऐसे में माले द्वारा 10 सीटों की मांग से विवाद बढ़ सकता है.JDU कम से कम आधी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करेगा, ऐसे में तेजस्वी यादव 20 सीटों में से कितनी सीटें माले और कितनी सीटें कांग्रेस और जीतन राम मांझी को देगें, ये बड़ा सवाल है.कांग्रेस पार्टी भी कम से कम 10 सीटें मांग रही है.जीतन राम मांझी भी कम से कम एक सीट अपने लिए तो मांगेगें ही.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.