सिटी पोस्ट लाइव : अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण बिहार के अधिसंख्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित 21 जिलों में मेघ गर्जन के आसार हैं.10 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है. राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहेगें. अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान है. बादल छाए रहने के साथ, हल्की वर्षा से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण बिहार के अधिसंख्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. एक ट्रफ लाइन बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र से दक्षिण ओडिशा होते हुए झारखंड तक फैले होने के कारण राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य इलाके में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे.इसके साथ ही, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित 21 जिलों के सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, जहानााबद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय व बेगूसराय के एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जन के आसार है.
पटना के अधिकतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि के साथ 35.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.उत्तर बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से रुक-रुक कर वर्षा होने की संभावना है. वज्रपात, तेज हवा और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.भारत मौसम विज्ञान विभाग व ग्रामीण कृषि मौसम सेवा द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार वायुमंडल में अत्यधिक नमी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. 17 से 19 मार्च तक इसकी संभावना अधिक है.
Comments are closed.