सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board, BSEB) द्वारा वर्ष 2022-23 में आयोजित इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के सभी संकाय की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2023 को 20 मार्च तक घोषित किया जा सकता है.BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2023 बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त अपडेट के मुताबिक बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2023 की घोषणा इस सप्ताह के आखिर तक की जा सकती है.
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा इस सप्ताह के आखिर तक या 18 मार्च 2023 तक भी किए जाने की उम्मीद है.बिहार बोर्ड द्वारा इंटर के सभी स्ट्रीम के लिए नतीजों की घोषणा या इससे सम्बन्धित अपडेट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com और results.biharboardonline.com पर जारी किए जाएंगे.ऐसे में बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2023 के लिए छात्र-छात्राओं को इन वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए.
बोर्ड इन नतीजों की घोषणा के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को वेबसाइट पर एक्टिव करेगा, जिस पर क्लिक करके परीक्षार्थी नतीजों के पेज पर जा सकेंगे.फिर स्टूडेंट्स को अपने विवरण (रोल नंबर, आदि) को भरकर सबमिट करना होगा. इसके बाद छात्र अपना परिणाम और विषयवार प्राप्तांक की मार्कशीट स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए.
Comments are closed.