City Post Live
NEWS 24x7

ED के छापे पर जमकर बोले तेजस्वी यादव.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा में सोमवार को कार्यवाही के दौरान ED और CBI पर जमकर हंगामा हुआ. RJD  विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार में बिना परमिशन छापों पर रोक की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. हम मांग करते है कि ऐसा कानून बनाए ताकि कहीं भी छापेमारी करने से पहले राज्य सरकार से परमिशन ली जाए. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर ईडी और सीबीआई की रेड और उससे जुड़ी खबरों पर म्याऊं कहकर तंज कसा. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनी उस दिन भी छापे पड़े थे. क्रोनोलॉजी को समझिए. उस छापे का क्या हुआ। 8 हजार करोड़ का मामला उठाया गया है. उसका क्या हिसाब है. सभी उछल-उछल कर बोल रहे थे, जो भी डायरेक्टर है, स्क्रिप्ट राइटर है. उसे बदल देना चाहिए. कुछ नहीं मिला है.

 

तेजस्वी यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव से लड़ने की क्षमता नहीं है. औकात नहीं है. हमारी बहनों के यहां छापेमारी की. बहनों के ससुराल में सास है, ननद है, भौजाई है. सभी के गहने उतार कर फोटो लिए. अब अफवाह फैला रहे हैं कि इनके यहां गहने और रुपए मिले हैं. ये ज्यादातर बहनें 2012 के बाद ब्याही गई हैं. छापेमारी में लाख दो लाख मिला है, लेकिन जोड़ कर बता रहे हैं कि करोड़ों मिला है.

 

तेजस्वी ने यह भी कहा कि ED वाले आए तो इनका काम आधे घंटे में खत्म हो गया. बाकी समय ये लोग बैठे रहे. हम लोगों ने चाय, नाश्ता और भोजन कराया, लेकिन वो नहीं जा रहे थे. कह रहे थे कि बोला गया है बैठे रहने को, ताकि बाहर न्यूज चलता रहे. वे नीचता पर आ गए हैं. बीजेपी माइंड सेट वाले भी कुछ लोग हैं. अभी खबर चलाएंगे ये मिला, वो मिला… शेर जैसा दहाड़ेंगे. फिर 10 दिन बाद म्याऊं करेंगे.सब लोग जान रहे हैं. मेरी पत्नी की प्रेग्नेंसी का आखिरी महीना चल रहा है. आखिरी महीने में कितना ध्यान रखना होता है. मेरी पत्नी का ब्लड प्रेशर हाई रहता है. अब ये ईडी वाले आये। आधे घंटे में काम पूरा कर लिए और बाकी टाइम बैठे रहें.

 

लैंड फॉर जॉब्स स्कैम में ED की लालू परिवार पर रेड को लेकर बीजेपी विधायकों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की. बीजेपी का कहना है कि वो पद पर बने रहेंगे तो जांच प्रभावित कर सकते हैं. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जांच प्रभावित हुई तो केंद्र सरकार बिहार में मिलिट्री फोर्स को भी उतार देगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.