City Post Live
NEWS 24x7

पानी को लेकर हुई हत्याओं के मामले में बिहार टॉप पर.

, चौंकाने वाला है मौत का आंकड़ा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार में पानी को लेकर हत्या होने का आंकड़ा चौंकाने वाला है। बिहार में पानी के मसले पर 2019 से 2021 के दौरान 112 लोगों की हत्या हुई। भाजपा के संजय सरावगी ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह प्रश्न उठाया था।
सिटी पोस्ट लाइव : कहा जाता है कि आनेवाले दिनों में तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए होगा.लेकिन बिहार में तो अभी से पानी के लिए लोग मरने और मारने पर उतारू हैं. बिहार में पानी को लेकर 2019 से 2021 के दौरान 112 लोगों की हत्या हुई. वैसे इस संबंध में यह स्पष्ट आंकड़ा नहीं है कि हत्या की वजह तालाब-पोखर आदि की बंदोबस्ती को लेकर हुई या फिर पीने के पानी के मसले पर.

बीजेपी के संजय सरावगी ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह प्रश्न उठाया था. सरकार ने एनसीआरबी के आंकड़े के आधार पर इस प्रश्न का जबाव दिया. संजय सरावगी ने पानी को लेकर हुई हत्याओं पर कहा कि पानी के लिए देश में होने वाली हत्या में बीते तीन सालों के जो आंकड़े हैं, उसमें बिहार पहले स्थान पर है.नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़े के हवाले से सरकार ने यह बताया कि देश में वर्ष 2019 में 90, 2020 में 118 तथा 2021 में 67 लोगों की हत्या पानी को लेकर उत्पन्न विवाद मे हुई. बिहार का आंकड़ा यह है कि 2019 में यहां 44, 2020 में 39 तथा 2021 में 29 लोगों की हत्या पानी के कारण हुई.

इस संबंध में सरकार ने अपने उत्तर में कहा कि जिला स्तर से कार्यरत टाईगर मोबाइल को गश्त हेतु निर्देश दिया जाता है. थाना स्तर पर सघन रूप से पेट्रोलिंग व कांडों का उद्भेदन कर छापेमारी की जा रही है. प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी भी लगाया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.