सिटी पोस्ट लाइव :पटना में सीएनजी वहां चलानेवालों के लिए अच्छी खबर है.अब फ्यूल के लिए आपको लामी लाइन में इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा.पटना में और तीन नये सीएनजी स्टेशन खुलने जा रहे हैं.अभी पटना में कुल 23 जगहों पर सीएनजी स्टेशन उपलब्ध है तो वहीं 3 नए जगहों पर भी अप्रैल तक स्टेशन शुरू होने की संभावना है.राजधानी पटना में करीब 90 हजार किलो सीएनजी की खपत प्रतिदिन पटना में होती है. ऐसे में अक्सर सीएनजी स्टेशन पर जाम का सामना करना पड़ता है. कई चालकों को पटना में कहां-कहां सीएनजी स्टेशन उपलब्ध है, इसकी जानकारी भी नहीं हैं. ऐसे में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है.
अब फुलवारी शरीफ के एसआर पेट्रो में भी जल्द ही सीएनजी मिलेगी. वर्तमान में 23 पेट्रोल पंपों से सीएनजी की आपूर्ति की जा रही है. अप्रैल तक तीन स्टेशन और खोलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. अभी हाल में ही इंडियन ऑयल का बाइपास स्थित आशय पेट्रोलियम शुरू हो गया है. इसके अतिरिक्त बीपीसीएल के मनेर स्थित श्रीभगवान पेट्रोलियम, विक्रम में आइओसीएल का विनायक पेट्रोलियम और फुलवारीशरीफ स्थित एसआर पेट्रो में सीएनजी स्टेशन को अप्रैल तक चालू करने की कवायद की जा रही है. इनके खुलते ही पटना जिले में सीएनजी स्टेशन की संख्या 26 हो जाएगी.
पटना जिले में ऑटो केयर रुकनपुरा बेली रोड, सिटी फ्यूल, टोल प्लाजा के पास, सोनाली ट्रांसपोर्ट नगर, राकेश नवनीत सगुना मोड़, रघुनाथ सगुना न्यू बेली रोड दानापुर, बिहार डीजल बहादुरपुर कंकड़बाग, ऋत्विक गोला रोड, साई पेट्रो मार्ट फुलवारीशरीफ, आशय पेट्रोलियम बाइपास अनिसाबाद, दीपक पेट्रो, दानापुर समेत अन्य जगहों पर सीएनजी मिलता है. गेल के बिहार हेड एके सिन्हा के अनुसार पटना में राजधानी में लगभग 25 हजार ऑटो और बिहार राज्य परिवहन निगम लिमिटेड की 90 बड़ी बस सीएनजी से चल रही है. इसके अलावा 13 हजार निजी छोटी-बड़ी गाड़ी भी सीएनजी से चल रही है.
Comments are closed.