City Post Live
NEWS 24x7

MLC चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों के नाम का ऐलान.

सारण के स्नातक सीट से महाचन्द्र सिंह कैंडिडेट, महागठबंधन आज करेगा उम्मीदवारों का ऐलान.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : महागठबंधन के बाद अब बीजेपी ने शुक्रवार को विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का नाम तय कर दिया है. सारण की स्नातक सीट से महाचन्द्र सिंह और सारण की शिक्षक सीट से डॉ धर्मेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. कोशी की शिक्षक सीट से रंजन कुमार को उम्मीदवार तय किया गया है.गया की स्नातक सीट से अवधेश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने ये निर्णय लिया.

महागठबंधन भी बिहार विधान परिषद की खाली हुई सीटों की घोषणा करेगा. महागठबंधन के सभी दल मिलकर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. 6 मार्च को बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. चार विधान परिषद की सीटों पर चुनाव होगा।इसमें दो स्नातक सीट है.दो शिक्षक सीट हैं. पिछले दिनों एमएलसी केदार नाथ पांडे के निधन के बाद खाली हुई सारण शिक्षक सीट पर भी उपचुनाव कराया जाएगा.

गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है.। गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है. सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव का कार्यकाल खत्म हो रहा है. कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है. 8 मई 2023 को सभी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. एक सीट पर उपचुनाव होगा। सारण शिक्षक क्षेत्र का उपचुनाव होना है.JDU  के सदस्य संजीव श्याम सिंह (गया), संजीव कुमार सिंह (कोशी) शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और वीरेंद्र नारायण यादव (सारण) स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से हैं. एकमात्र भाजपा विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से हैं. सभी को अपने अपने दल से वापस टिकट मिलने की उम्मीद है.

बिहार विधान परिषद की इन पांचों सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. नामांकन 13 मार्च तक किया जा सकेगा। उम्मीदवार वापसी की आखिरी तारीख 16 मार्च होगी. 31 मार्च को मतदान होगा. 5 अप्रैल को मतगणना होगी. उसके बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. सभी पार्टियों के तरफ से उम्मीदवार तैयारी में जुट चुके है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.