सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की पांच सीटों के लिए र 31 मार्च को चुनाव होना है.JDU ने चुनाव में अपने तीन सिटिंग प्रत्याशियों को फिर से मैदान में उतारने का फैसला लिया है.सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव केदार पांडेय के निधन से रिक्त हुआ था. केदार पांडेय के पुत्र आनंद पुष्कर को वहां से महागठबंधन का प्रत्याशी बनाया जा रहा है.
गया स्नातक क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी का नाम नया होगा. शुक्रवार को औपचारिक रूप से JDU प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा होगी.सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ सभी चार विधान पार्षदों का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले प्रत्याशी का कार्यकाल 2026 तक रहेगा.सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से JDU के वीरेंद्र नारायण यादव विधान पार्षद हैं. उन्हें दोबारा मौका दिया जा रहा है. गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से JDU के संजीव श्याम सिंह विधान पार्षद हैं.वो फिर से JDU के प्रत्याशी होंगे. कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव कुमार JDU की टिकट पर विधान पार्षद हैं.वो दोबारा से JDU के उम्मीदवार होगें.
बीजेपी के कब्जे में केवल गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट है. अवधेश नारायण सिंह यहां से लगातार जीतते रहे हैं. इसलिए महागठबंधन केवल गया सीट पर ही अपना नया प्रत्याशी उतारेगा.सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से दिवंगत विधान पार्षद केदार पांडेय के पुत्र आनंद पुष्कर भाकपा की टिकट पर महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे. पहली बार वो चुनाव मैदान में दिखेंगे.
Comments are closed.