City Post Live
NEWS 24x7

रेलवे जॉब स्कैम: राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI की टीम.

जमीन के बदले करीबियों को नौकरी देने के मामले में CBI की टीम कर रही है परिवार से पूछताछ.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू यादव के परिवार पर एकबार फिर से सीबीआई का शिकंजा कसने लगा है.सीबीआई की टीम आज सोमवार को सुबह सुबह राबडी देवी के सरकारी आवास पर पहुंची है.सीबीआई (CBI) की टीम सोमवार को राबड़ी देवी (Rabri Devi) के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंची, जहां सीबीआई के अधिकारी राबड़ी देवी से पूछताछ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम तीन से चार वाहनों में सवार होकर सीधे राबड़ी आवास के अंदर पहुंचे, जहां उन्होंने पहले आवास में मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से जानकारी ली. फिर राबड़ी देवी को लेकर जानकारी मांगी.

गौरतलब है कि सीबीआई ने लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत लिए जाने का मामला दर्ज किया है.इस मामले की जांच के सिलसिले में ही सीबीआई की टीम पहुंची है.सूत्रों के अनुसार आगामी लोक सभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव पर सीबीआई का शिकंजा कास सकता है.अभी बिहार में विधान सभा का बजट सत्र चल रहा है.इसी बीच सीबीआई की टीम का राबडी देबी के आवास पर दस्तक देना काफी मायने रखता है.

फिलहाल बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधानसभा पहुंच गए हैं. हालांकि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे व बिहार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव फिलहाल राबड़ी आवास में ही मौजूद हैं.सीबीआई आज राबडी देबी आवास में क्या कर रही है ,कोई सुचना अभीतक नहीं है.सूत्रों के अनुसार विधान सभा से लौटने के बाद सीबीआई राबडी देबी और तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.