City Post Live
NEWS 24x7

होली का तोहफा: 3 लाख शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए होली के पहले एक अच्छी खबर है.सूत्रों के अनुसार  कल सोमवार को ही शिक्षक बहाली की नई नियमावली पर मुहर लगने की संभावना है . पिछले 4 वर्षों से बहाली का इंतजार कर रहे राज्य भर के सीटीईटी (CTET), बीटीईटी (BTET) और एसटीईटी (STET) अभ्यर्थियों को होली से पहले खुशखबरी मिलने की संभावना है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बजट सत्र के दौरान ही कैबिनेट की बैठक का फैसला लिया है. मिली जानकारी के अनुसार कल शाम 6 बजे से कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) आयोजित होगी.

कुल 5 विभागों की सहमति के बाद नई नियमावली पर मुहर लगनी है जिसमें वित्त विभाग ने अब तक सहमति नहीं दी थी जबकि शिक्षा, नगर विकास, विधि, पंचायती राज विभाग ने सहमति दे दी थी. अब खबर है कि वित्त विभाग ने भी सहमति दे दी है और प्रस्ताव कैबिनेट भी भेजी जा चुकी है.ऐसे में फिलहाल कहीं बाधाएं नहीं दिख रही है. पूरी संभावना है कि कल ही नियमावली पर मुहर लग जाए. गौरतलब है कि  नई नियमावली के तहत अब बदलाव के साथ ऑनलाइन और सेंट्रलाइज तरीके से बहाली होनी है जिसको लेकर मुहर लगते ही सातवें फेज का सरकार विज्ञापन जारी करेगी. कुल 3 लाख पदों पर बहाली होनी है जिसमें लगभग 1 लाख 20 हजार माध्यमिक और लगभग 80 हजार प्रारंभिक और बाकि पदों पर बहाली होगी.

छठे फेज की बहाली को पूर्ण करने में काफी वक्त लग गया. ऐसे में अब पहले एसटीईटी पास को मौका दिया जायेगा उसके बाद फेज वाइज प्रारंभिक की बहाली होगी.  इससे पहले पिछली कैबिनेट में बैठक में शिक्षक बहाली नियमवाली को मंजूरी मिलने की उम्मीद थी. इसको लेकर शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने ट्वीट भी किया था. लेकिन, फिर भी नियमवाली को मंजूरी नहीं मिल सकती थी, जिसको लेकर अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी भी देखने को मिली थी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.