City Post Live
NEWS 24x7

बिहारियों पर हमले की जांच के लिए टीम तमिलनाडु रवाना.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले को लेकर  जांच के लिए बिहार सरकार की स्पेशल टीम आज रवाना हो गई है.सरकार 4 सदस्य टीम को आज तमिलनाडु भेजी है. इन चार अधिकारियों में से 2 मूल रूप से तमिलनाडु के ही रहनेवाले हैं. इनके जाने से वहां की भाषा और बातों को बेहतर तरीके से समझा जा सकेगा.इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि परसों ही अखबारों से मुझे हमले की जानकारी मिली. मैंने अधिकारियों को इसे देखने के आदेश दिए थे. अधिकारियों ने वहां के अधिकारी से बात की है. आज टीम जा रही है. वहां एक-एक चीज को देखेगी. हर पहलू से जांच होगी.

 

गौरतलब  है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से  प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा और विधान परिषद के प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री से जाकर मुलाकात की थी. उसके बाद आनन-फानन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी आर एस भट्टी को बुलाकर टीम बनाने को कहा और उन्हें बहुत जल्द तमिलनाडु भेजने की बात कही थी.आज टीम निकल चुकी है.टीम उन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी, जहां के बारे में यह खबर मिली है कि वहां बिहारी कामगारों पर स्थानीय लोगों ने हमला किया है.टीम में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी, सीआईडी के आईजी पी कन्नन, श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार और एक वरीय पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

 

बिहार से तमिलनाडु जा रही अधिकारियों की टीम प्रभावित इलाके में रह रहे बिहार के लोगों और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से बात करेगी. बिहार के लोगों से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित कराएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी स्थिति पर लगातार नजर रखने को कहा है.उन्होंने कहा है कि   ये बेहद संवेदनशील मामला है और उस राज्य में रह रहे बिहारियों के कामकाज का भी मामला है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.